बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बॉलीवुड फिल्म बनाएंगे संजय लीला भंसाली और भूषण कुमार
फिल्म 'रॉक ऑन' (Rock On) के निर्देशक अभिषेक कपूर ने साल 2019 के बालाकोट एयरस्ट्राइक पर आधारित एक फिल्म के लिए निर्माता संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर संग हाथ मिलाया है.
फिल्म 'रॉक ऑन' (Rock On) के निर्देशक अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) ने साल 2019 के बालाकोट एयरस्ट्राइक (Balakot Air Strike) पर आधारित एक फिल्म के लिए निर्माता संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर (अभिषेक कपूर की पत्नी) संग हाथ मिलाया है. इसकी घोषणा ट्विटर पर शुक्रवार को की गई. ये भी पढ़ें: बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बॉलीवुड बनाएगा फिल्म, इन बड़े प्रोड्यूसर्स ने मिलाया हाथ
टी-सीरीज (T- Series) की ओर से एक ट्वीट में लिखा गया, "धर्य, दृढ़ता और साहस की एक कहानी हैशटैग2019बालाकोटएयरस्ट्राइक भारत के सपूतों के प्रति एक श्रद्धांजलि है. अभिषेक कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर हैं."
प्रज्ञा कपूर (Pragya Kapoor) ने इस बारे में ट्वीट किया, "अपनी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक हैशटैग2019बालाकोटएयरस्ट्राइक का ऐलान करते हुए बेहद रोमांचित हूं. आप सब तक इसे लाने का बेसब्री से इंतजार है."