Video: बॉलीवुड के 5 गानें जिसने पार की डबल मीनिंग की सारी हद्दें

बॉलीवुड में जहां आज रीमिक्स और रीक्रिएटेड सॉन्ग्स का दौर है वहीं एक समय ऐसा भी था जब डबल मीनिंग गानों का प्रचलन जोर पर है

बॉलीवुड सॉग्स (Photo Credits: Youtube)

बॉलीवुड में बदलते वक्त के साथ इसके गानें और इसके लिरिक्स में भी काफी बदलाव आया. पहले जहां रोमांटिक सॉन्ग्स में भी सच्चे प्यार और पवित्रता की महक होती थी वहीं दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने और क्रिएटिविटी से काम करने की होड़ में अब लिरिक्स को डबल मीनिंग शब्दों से रीप्लेस कर दिया गया. बॉलीवुड के कई ऐसे गानें जिन्हें हम एवरग्रीन सॉन्ग्स के तौर पर जानते हैं.

लेकिन कुछ गानें ऐसे भी हैं जिन्हें हम उनकी डबल मीनिंग लिरिक्स की वजह से जानते हैं. आइए आपको ऐसे ही कुछ सॉन्ग्स के बारे में बताते हैं.

खड़ा है (अंदाज)

फिल्म ‘अंदाज’ का ये गाना जूही चावला और अनिल कपूर पर फिल्माया गया था. इस गाने के बोल कुछ ऐसे ही कि ये आपको हैरान कर देंगे. गाने में डबल मीनिंग शब्दों की भरमार है. आप खुद ही सुनिए.

चोली के पीछे क्या है (खलनायक)

फिल्म 'खलनायक' के इस गाने में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त नजर आए. इस गाने को अलका याग्निक और इला अरुण ने गाया था. ये गाने अपने म्यूजिक से ज्यादा आपने बोल के वजह से पॉपुलर हुआ.

गुप चुप गुप चुप (करण अर्जुन)

शाहरुख खान और सलमान खान की हिट फिल्म 'करण अर्जुन' के इस गाने को ममता कुलकर्णी पर फिल्माया गया था. गाने के लिरिक्स जैसे 'छत पे सोया थे बेनोई मैं तन्ने समझ के सो गई' अपने आप में इस बात को साफ करते है कि इस गाने के लिरिक्स किस प्रकार के हैं.

सरकाई लो खटिया (राजा बाबु)

गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म 'राजा बाबु' के सॉन्ग 'सरकाई लो खटिया' भी काफी पॉपुलर था. गाने के बोल के साथ ही गोविंदा और करिश्मा के रोमांटिक सीन्स ने इसे एक परफेक्ट बॉलीवुड मसाला सॉन्ग बना दिया.

कमरिया (स्त्री)

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री' अपने कहानी और कंटेंट के चलते बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई. इस फिल्म की हर तरफ सराहना की जा रही है. इसका सॉन्ग 'कमरिया' जिसमें नोरा फतेही ठुमके लगाती हुईं नजर आईं, इसके बोल जैसे 'हिला ले हिला ले' खुद ही इस गाने की छवि को साफ झलकाते हैं.

Share Now

\