नाना पाटेकर पर आरोप लगाने वाली अभिनेत्री ने कहा - मेरा पूरा बयान दर्ज नहीं किया गया

नाना पाटेकर पर आरोप लगाने वाली अभिनेत्री ने एक नया बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि, "पुलिस ने मेरा पूरा बयान दर्ज नहीं किया है. यौन शोषण के आरोपों को पुलिस ने रिकॉर्ड नहीं किया"

नाना पाटेकर (Photo Credits : Twitter)

नाना पाटेकर पर आरोप लगाने वाली अभिनेत्री ने एक नया बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि, "पुलिस ने मेरा पूरा बयान दर्ज नहीं किया है. यौन शोषण के आरोपों को पुलिस ने रिकॉर्ड नहीं किया. सिर्फ कार डैमेज वाले केस को ही रजिस्टर किया गया." उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना की वजह से उन्हें सदमा लगा था. अभिनेत्री ने बीती रात मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया था. उनका बयान दर्ज करने के बाद नाना पाटेकर समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है.नाना पाटेकर, गणेश आचार्य, राकेश सारंग और समी सिद्दीकी के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लीलता का मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि पहले ही एक्ट्रेस ने पुलिस और महाराष्ट्र महिला आयोग में मामला दर्ज कर दिया था. बुधवार रात तकरीबन 7:30 बजे वह अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड कारने के लिए मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंची थी.

क्या है पूरा मामला ?

अभिनेता नाना पाटेकर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया था. इस खबर को सुन सभी हैरान रह गए थे. अभिनेत्री का कहना था कि फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था. एक गाने की शूटिंग के दौरान वह उनके साथ इंटिमेट स्टेप्स करना चाहते थे. अभिनेत्री ने यह भी बताया था कि नाना ने उन्हें धमकाने के लिए गुंडे भी भेजे थे. साथ ही उन्होंने गणेश आचार्य, राकेश सारंग और समी सिद्दीकी के खिलाफ भी गलत व्यवहार का आरोप लगाया था.

Share Now

\