'सीआईडी' (CID) और 'आहट' (Aahat) जैसे पॉपुलर टीवी शोज को डायरेक्ट करने वाले बिजेंद्र पाल सिंह (Bijendra Pal Singh) को 'फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया' सोसायटी और गवर्निंग काउंसिल के नए प्रेसिडेंट के तौर पर नियुक्त किया गया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry Of Information and Broadcasting) ने ये फैसला सुनाते हुए बिजेंद्र को FTII का नया प्रेसिडेंट घोषित किया. बिजेंद्र एफटीआईआई की गवर्निंग काउंसिल के मौजूदा वाईस प्रेसिडेंट थे.
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई जानकारी में बताया गया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एफटीआईआई के प्रेसिडेंट पद के लिए बिजेंद्र पाल सिंह को नोमिनेट किया.
Ministry of Information and Broadcasting has nominated Brijendra Pal Singh, current Vice Chairman of Film and Television Institute of India (FTII) Governing Council, as the new President of FTII Society and Chairman of Governing Council. pic.twitter.com/yI2IW747UJ
— ANI (@ANI) December 13, 2018
आपको बता दें बिजेंद्र पाल सिंह सोनी टीवी के मशहूर शो 'सीआईडी' को प्रोड्यूस और डायरेक्ट करने के लिए जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ें: अनुपम खेर ने FTII चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, बताई ये खास वजह
ये भी बता दें कि अभी कुछ ही समय पहले अनुपम खेर ने एफटीआईआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए कहा था, "फटीआईआई जैसी प्रतिष्ठित संस्था से जुड़कर काम करना और यहां से सीखना मेरे लिए बेहद सम्मान और सौभाग्य की बात थी. लेकिन अपने इंटरनेशनल असाइनमेंट के चलते इस इंस्टिट्यूट को देने के लिए मेरे पास ज्यादा समय नहीं है. इसलिए मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है. धन्यवाद."
Congratulations to Shri Brijendra Pal Singh on his appointment as President of FTII Society and Chairman of FTII Governing Council pic.twitter.com/9JPMbQroK5
— FTII (@FTIIOfficial) December 13, 2018
इधर बिजेंद्र पाल सिंह की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर एफटीआईआई ने भी ट्विटर पर उन्हें बधाई दी है.