Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Preview: सलमान ने विशाल मधुरिमा को कहा निकलो घर से, तो वहीं पारस की बदतमीजी देख फूटा दबंग का गुस्सा

एक बार फिर सलमान खान का घर में गुस्सा फूटा है. इस बार सलमान के गुस्से का शिकार बने हैं पारस छाबड़ा.

बिग बॉस 13 (Image Credit: Colors)

बिग बॉस (Bigg Boss 13) में इस बार के वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने जा रहा है. क्योंकि एक बार फिर सलमान खान (Salman Khan) का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा. जिसके लिए जिम्मेदार होंगे विशाल मधुरिमा और पारस छाबड़ा. दरअसल बिग बॉस के नए प्रोमो में सलमान खान एक बार फिर एंग्री अवतार देखने को मिल रहा है. जहां वो पहले विशाल और मधुरिमा की लड़ाई पर दोनों को जिम्मेदार बताते है. सलमान कहते है कि कभी भी ताली एक हाथ से नही बजती. जिसके बाद वो दोनों को घर से बेघर करने का आदेश देते है.

लेकिन इसके बाद सलमान का गुस्सा तब और बढ़ जाता है जब पारस छाबड़ा उनसे बदतमीजी से बात करते हैं. दरअसल सलमान पारस को बताते है कि घर के बाहर उनका और महिरा का रिश्ता अलग दिख रहा है. जबकि वो अपनी गर्लफ्रैंड आकांशा को बोलकर आए है कि वो घर मे रोमांटिक एंगेल बनायेगे. ये बात सुनकर पारस भड़क जाते हैं और वो लगातार अपना पक्ष रखने के चक्कर में  आक्रामक होने लगते है. वो कहते हैं कि मुझ पर ब्लेम लगाया जा रहा है. जिसे देखने के बाद सलमान का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वो पारस को अपनी जबान संभलकर बात करने को कहते हैं.

तो वहीं आपको बता दे कि कल घर में बिंदु दारा सिंह, करण सिंह ग्रोवर और गौतम गुलाटी भी घर में एंट्री करते दिखाई दिए. जहां गौतम को देख शहनाज का फैन मूमेंट बाहर आ जाता है और वो गौतम के पीछे पड़ जाती है  और उन्हें किस करती दिखाई देती हैं.
Share Now

\