Bigg Boss 13 Video: सुनील ग्रोवर-हर्ष लिंबाचिया ने शो में लगाया कॉमेडी का तड़का, सलमान खान फिर हुए लोटपोट

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 13' वीकेंड का वॉर के पिछले एपिसोड में हिना खान नजर आईं थी. आज शो में सुनील ग्रोवर और हर्ष लिंबाचिया जमकर सभी को एंटरटेन करते हुए नजर आएंगे. उनके कॉमिक से एक बार सलमान लोटपोट होते नजर आएंगे. देखें शो का प्रोमो वीडियो.

सलमान खान और सुनील ग्रोवर (Photo Credits: Instagram)

Bigg Boss 13 Weekend Ka War Video: सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 13' में आज रात वीकेंड का वॉर एपिसोड एंटरटेनमेंट से भरा होगा. शो के पिछले वीकेंड में हिना खान (Hina Khan) ने सलमान के साथ खूब मस्ती की थी और साथ ही घरवालों से भी मुलाकात की थी. अब इस हफ्ते कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Suniel Grover) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) यहां दर्शकों हंसाते हुए नजर आएंगे.

कलर्स टीवी (Colors TV) ने आज इस शो का एक प्रोमो वीडियो जारी किया है जिसमें सुनील सलमान समेत दर्शकों को स्टेज पर अपनी कॉमेडी से एंटरटेन करते हुए दिखेंगे. सुनील सलमान से कहते हैं कि वो उनके जूते और कपड़े लेकर जाएंगे. उनका अंदाज देखकर सलमान भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं तो ठहाके मारकर हंसने लगते हैं.

शो पर एक व्यक्ति हरी साड़ी पहनकर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की तरह ही फिल्म 'हम आपके है कौन' से उनके सॉन्ग पर डांस करके उन्हें छेड़ते हुए नजर आए.

आपको बता दें कि इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स को शो में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इस हफ्ते होगा एलिमिनेशन. यहां दलजीत कौर, कोएना मित्रा, रश्मि देसाई और शहनाज गिल- इन 4 कंटेस्टेंट्स में से एविक्शन प्रक्रिया पूरी होनी है.

Share Now

\