Bigg Boss 13: शहनाज गिल ने रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के रिश्ते पर ली चुटकी, बच्चा पैदा करने पर किया सवाल
सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई शो दिल से दिल तक में एक साथ काम कर चुके हैं. उस दौरान दोनों के बीच पहले अफेयर फिर झगड़े की खबरें आने लगी.
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में हुई ढेर सारी लड़ाई के बाद अब घर का माहौल बदल रहा है. ऐसे में अब घर माहौल थोड़ा मस्ती भरा दिखाई दे रहा है. इस बीच घर से के एक वीडियो सामने आया है. जिसमें शहनाज रश्मि देसाई से उनके और सिद्धार्थ शुक्ला के रिश्ते पर बात करते हुए मजे ले रही है. इतना ही वो रश्मि को बताती है कि आप और सिद्धार्थ एक साथ बड़े क्यूट दिखते हो. ऐसे में आप दोनों को एक बार फिर साथ होना चाहिए. मेरा बस चले तो आपके बीच काफी कुछ करवा दूं.
दरअसल शहनाज और रश्मि किचन एरिया में खड़े होकर बाते करते हैं जहां शहनाज रश्मि से उनके और सिद्धार्थ के पुराने शो दिल से दिल तक (Dil Se Dil Tak) के बारे में चर्चा करती हैं. तो वहीं रश्मि उनके शो की कहानी के बारे में बताती है. उसी दौरान किचन एरिया में सिद्धार्थ शुक्ला और आरती सिंह भी मौजूद रहते हैं. ऐसे में शहनाज रश्मि से कहती है कि आपके शो में अगर बच्चे नहीं हुए तो यहां क्यों नहीं कर लेते. जिसके बाद रश्मि उन्हें घूर कर देखती है और शहनाज माफ़ी मांग लेती हैं.
इतना ही नहीं शहनाज रश्मि को बताती है कि वो और सिद्धार्थ एक साथ बहुत क्यूट लगते हैं. ऐसे में अगर उनका बस चले तो वो बहुत कुछ करवा दे. आप भी देखिए पूरा वीडियो.
आपको बता दे कि सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई शो दिल से दिल तक में एक साथ काम कर चुके हैं. उस दौरान दोनों के बीच पहले अफेयर फिर झगड़े की खबरें आने लगी. जिसके बाद रश्मि ने बिग बॉस में सिद्धार्थ पर उन्हें शो से बाहर करवाने का आरोप भी लगा चुकी हैं.