बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में हुए नए टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के बीच हुई छिना झपटी में माहिरा को चोट लग जाती है. जिसके चलते बिग बॉस सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बाहर करने का ऐलान कर देते है. बिग बॉस के इस फैसले के बाद एक तरफ पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ शहनाज गिल को अब सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ रही हैं. बिग बॉस के नए प्रोमो में शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर रोते हुए दिखाई दे रही हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला के लिए शहनाज का ये हाल देख बिग बॉस भी उसे कंफेशन रूम में बुलाते हैं. जहां शहनाज सिद्धार्थ से मिलने की बात कह रही हैं और वो बिग बॉस को चीटर बुलाती है. शहनाज का ये रूप हैरान करने वाला है. क्योंकि घर में आए नए सदस्यों के बाद शहनाज सिद्धार्थ की टीम छोड़कर एक बार फिर पारस के करीब हो चली थी.
#BiggBoss ke ghar ki bubbly aur khush #ShehnaazGill ko @sidharth_shukla ki kis baat se lag raha hai itna bura?
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot.@vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/5hBps339ct
— COLORS (@ColorsTV) November 6, 2019
तो वहीं घर के बाहर भी सिद्धार्थ शुक्ला के लिए सोशल मीडिया पर लोगों जबरदस्त प्यार देखने को मिल रहा हैं. ट्विटर पर #WeSupportSidharthShukla काफी ट्रेंड कर रहा हैं. जहां सिद्धार्थ के फैंस माहिरा को नौटंकीबाज कहने के साथ वीमेन कार्ड खेलने का आरोप लगा रहे हैं.
आपको बता दे कि चर्चा है कि इस घटना के बाद सिद्धार्थ शुक्ला को भले ही घर से बेघर कर दिया गया हो लेकिन उन्हें भी सीक्रेट रूम में रखा गया है. तो वहीं अगर सिद्धार्थ शुक्ला के ट्विटर हैंडल पर नजर डाले तो उनके हैंडल पर भी यही बात लिखी हुई दिखाई दे रही हैं कि उनका अकाउंट उनकी टीम हैंडल कर रही है जबकि सिद्धार्थ घर के अंदर हैं.
ऐसे में देखना होगा कि नए सदस्यों के आने से बदले बिग बॉस के घर का माहौल तब कैसा होगा जब एक बार फिर ये पुराने सदस्य घर के अंदर एंट्री करेंगे.