![Bigg Boss 13: घर में फिर उछला राखी सावंत का नाम, रश्मि देसाई ने शहनाज पर कर डाला पर्सनल कमेंट Bigg Boss 13: घर में फिर उछला राखी सावंत का नाम, रश्मि देसाई ने शहनाज पर कर डाला पर्सनल कमेंट](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/11/rashmi-desai-380x214.jpg)
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में सदस्यों के आपस में भिड़ने का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले कुछ दिनों में ये आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. फिर चाहे सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की लड़ाई हो या शहनाज गिल और हिमांशी खुराना की. अब बिग बॉस के घर में धक्कामुक्की आम बात हो चुकी है. ऐसे में अब घर में जो दो नए सदस्य आपस में भिड़े हैं वो हैं शहनाज गिल और रश्मि देसाई. वैसे इनके बीच कोई हाथापाई नहीं हुई है लेकिन पर्सनल लेवल पर टारगेट करने की कोशिश जरूर हुई है.
आज के एपिसोड में अब रश्मि देसाई शहनाज को एक बार फिर राखी सावंत कह कर बुलाती हैं जिसके बाद उनके पर्सनल लाइफ के किस्सों पर भी बात करती हैं. जिससे शहनाज का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वो रश्मि को मुंह तोड़ने की बात कहती हैं. दरअसल बिग बॉस के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि रश्मि देसाई घर वालों से टास्क के दौरान स्टेज तोड़ने पर बात करती हैं.
तभी शहनाज रश्मि पर निशाना साधती हैं जिसके बाद रश्मि शहनाज पर दूसरों की चीजें छिनने का आरोप लगाती हैं. जिस पर शहनाज उन पर्सनल होने का आरोप लगाती है ऐसे में रश्मि शहनाज को कहती है आपके पर्सनल किस्से तो बहुत फेमस है. ये बातें सुन शहनाज चिढ़ जाती हैं जिसके बाद रश्मि उन्हें राखी सावंत के नाम से बुलाती हैं. जिस पर शहनाज पूछती है कि क्या राखी सावंत बुरी है?
हालंकि इस जुबानी जंग के आखिरी में शहनाज रश्मि देसाई को धमकी देते हुए कहती है कि वो दोबारा पर्सनल कमेंट करने की कोशिश ना करे वरना वो उनका मुंह तोड़ देंगी.
Kya ab @ShehnaazGill aur @imrashamidesai ke beech aane wali hai dushmani ki daraar? Dekhiye aaj raat 10:30 baje. Anytime on @voot. @vivo_india @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan
A post shared by Colors TV (@colorstv) on
तभी शहनाज रश्मि पर निशाना साधती हैं जिसके बाद रश्मि शहनाज पर दूसरों की चीजें छिनने का आरोप लगाती हैं. जिस पर शहनाज उन पर्सनल होने का आरोप लगाती है ऐसे में रश्मि शहनाज को कहती है आपके पर्सनल किस्से तो बहुत फेमस है. ये बातें सुन शहनाज चिढ़ जाती हैं जिसके बाद रश्मि उन्हें राखी सावंत के नाम से बुलाती हैं. जिस पर शहनाज पूछती है कि क्या राखी सावंत बुरी है?
हालंकि इस जुबानी जंग के आखिरी में शहनाज रश्मि देसाई को धमकी देते हुए कहती है कि वो दोबारा पर्सनल कमेंट करने की कोशिश ना करे वरना वो उनका मुंह तोड़ देंगी.