टीआरपी की रेस में बिग बॉस ने पकड़ी रफ्तार, इस हफ्ते के टॉप 10 शोज में बनाई जगह
स हफ्ते की टीआरपी बिग बॉस के मेकर्स के चेहरे पर खुशियां लेकर आई है. क्योंकि शो ने एक बार फिर इस लिस्ट में एंट्री करते हुए 8वें पायदान पर अपनी जगह बनाई है.
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) को शुरू हुए 2 महीने से अधिक का वक्त बीत चुका है. लेकिन टीवी टीआरपी (TRP) के मामले में उसकी झोली लगभग खाली ही रही है. शो में एक बढ़कर एक चेहरों की मौजूदगी के साथ साथ सलमान खान की होस्टिंग भी शो को फायदा नहीं पहुंचा पा रही थी. हालांकि 46वें हफ्ते की टीआरपी में 9वें नंबर पर जगह बनाने के बाद बिग बॉस फिर टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गया. लेकिन 48वें हफ्ते यानी इस हफ्ते की टीआरपी बिग बॉस के मेकर्स के चेहरे पर खुशियां लेकर आई है. क्योंकि शो ने एक बार फिर इस लिस्ट में एंट्री करते हुए 8वें पायदान पर अपनी जगह बनाई है.
दरअसल घर में सिद्धार्थ शुक्ला के कैप्टन बनने के बाद लिए गए कई फैसलों से घर वालों नाराज नजर आए. जिसके बाद उनपर पक्षपात का भी आरोप लगा. तो वहीं घर में आए नए सदस्यों की एंट्री संग टास्क के दौरान सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई ने भी शो की टीआरपी में उछाल लाने में बड़ा रोल प्ले किया. इसी कारण ये शो इस बार 8वें पायदान पर काबिज हुआ हैं. ऐसे में अब सभी की निगाहें आनेवाले हफ्तों पर होगी की क्या ये शो टीआरपी की इस रेस में अपनी रफ्तार को बरकरार रख पाता हैं?
जबकि वहीं बाकी शोज की बात करे तो इस हफ्ते टीआरपी में आए टॉप 5 शोज इस प्रकार हैं.
1: ये जादू है जिन्न का (स्टार प्लस)
2: ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस)
3: कुंडली भाग्य (जी टीवी)
4: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सोनी सब)
5: छोटी सरदारनी (कलर्स)