Bigg Boss 13 Day 30 Highlights: टास्क जीतने के लिए पारस छाबड़ा की प्लानिंग देख शेफाली जरीवाला ने कहा- मतलबी

एक तरफ आरती सिंह और रश्मि देसाई के बीच नई लड़ाई सामने आई तो वहीं बिग बॉस के नए टास्क को जीतने वाले 2 घरवाले अगले पड़ाव पर जाने के लिए फाइनल में हो जाएगा. ऐसे में अब घर का पूरा माहौल बदल चुका हैं.

Bigg Boss 13 Day 30 Highlights: टास्क जीतने के लिए पारस छाबड़ा की प्लानिंग देख शेफाली जरीवाला ने कहा- मतलबी
बिग बॉस 13 (Image Credit: Colors/Instagram)

बिग बॉस (Bigg Boss) के घर कब कौन सा ड्रामा शुरू हो जाए ये खुद घरवाले भी नहीं जानते हैं. गेम में बने रहने के लिए अब हर कोई पहले से ज्यादा जोर लगा रहा है. इन सबके बीच आरती सिंह (Arti Singh) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के बीच नई लड़ाई सामने आई तो वहीं बिग बॉस के नए टास्क को जीतने वाले 2 घरवाले अगले पड़ाव पर जाने के लिए फाइनल में हो जाएगा. ऐसे में अब घर का पूरा माहौल बदल चुका हैं. सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की टीम जहां कमजोर नजर आ रही है वहीं पारस छाबड़ा (Paras Chabra) टास्क जीतने के लिए हर चाल चलते दिखाई दे रहे हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज गए जेल

बिग बॉस के आदेश के बाद जेल में भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. जहां कम सदस्यों के वोट मिलने के कारण सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज को जेल जाना पड़ता हैं. इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और देबोलिना भटाचार्जी के बीच एक बार फिर मी टू का मुद्दा उठता है.

आरती सिंह ने लगाया रश्मि देसाई पर लिंकअप की खबरें फैलाने का आरोप

बिग बॉस के घर में पहली बार आरती सिंह और रश्मि देसाई के बीच बहस होती दिखाई दी. क्योंकि आरती, रश्मि देसाई पर आरोप लगाती है कि उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के उनके अफेयर की खबरें लीक की. जिसे सुनने के बाद रश्मि नाराज हो जाती हैं. जिससे घर का माहौल एक बार फिर बदल जाता है.

सीक्रेट रूम में पहुंची शेफाली जरीवाला

बिग बॉस के घर की नई वाइल्ड कार्ड एंट्री शेफाली जरीवाला सीधे सीक्रेट रूम पहुंचती है. जहां से वो हर घर वाले पर नजर रख उनके बारे में अपनी राय बताती हैं.

बिग बॉस ने दिया अगले राउंड में पहुंचने का मौका

बिग बॉस ने सभी घर वालों के सामने नया टास्क दिया जिसे जीतने वाला लड़का अपने साथ एक लड़की को चुनकर सीधे अगले राउंड में पहुंच जाएगा. इस टास्क के शुरू होते ही दोनों टीमें प्लानिंग शुरू कर देती हैं. जिसपर शेफाली जरीवाली पूरी नजर बनाए हुए नजर आती हैं.

शेफाली जरीवाला ने पारस को कहा- मतलबी

टास्क में कमजोर पड़ती सिद्धार्थ शुक्ला की टीम को देखकर शेफाली जहां अफ़सोस जाहिर करती हैं वहीं टास्क जीतने के लिए पारस की प्लानिंग देख कांटा लगा गर्ल उन्हें मतलबी बुलाती हैं.

 


संबंधित खबरें

Bigg Boss Trailer: बिग बॉस 19 का ट्रेलर आउट, इस बार ड्रामा नहीं डेमोक्रेसी वाला ट्विस्ट

Mallika Sherawat to Participate in Salman Khan's Bigg Boss 19?  मल्लिका शेरावत लेंगी सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में एंट्री? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Shilpa Shirodkar Death Hoax: शिल्पा शिरोडकर ने 1995 में 'रघुवीर' फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई मौत की अफवाह का किया खुलासा

मुंबई: 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट कशिश कपूर के घर चोरी, 4.5 लाख रुपये गायब, नौकर के खिलाफ FIR दर्ज

\