Bigg Boss 13 Day 23 Highlights: सिद्धार्थ शुक्ला, देवोलीना भट्टाचार्जी और पारस छाबड़ा ने घर में मचाया कोहराम
बिग बॉस 13 (Photo Credits: Voot)

Bigg Boss 13 Day 23 Highlights: सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में सदस्यों को नया टास्क दिया गया है जिसका नाम है 'स्नेक्स एंड लैडर्स' (Snakes and Ladders). इसके लिए गार्डन एरिया के फर्श को असली 'सांप-सीढ़ी' के गेम जैसा बनाया गया है और आरती सिंह-असीम रियाज यहां सेफ कंटेस्टेंट्स हैं. इसी के साथ नोमिनेट हुए घरवालों को क्ले की मदद से सीढ़ी बनाने का कार्य दिया गया था और सबसे ज्यादा 50 सीढ़ियां यहां बनाई गई थी. शो के पिछले एपिसोड में हमने देखना कि सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla), सिद्धार्थ डे (Siddharth Dey), पारस छाबड़ा (Paras Chhabra), रश्मि देसाई (Rashami Desai), देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee), शहनाज गिल (Shehnaz Gill), माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) और शेफाली बग्गा (Shefali Bagga) नोमिनेट हो गईं. टास्क को पूरा करने के दौरान कई सारा ड्रामा देखने को मिला और आइए अब देखते हैं कि आज के एपिसोड में क्या खास देखने को मिला है.

नोमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स को मिला खुदको बचाने का मौका 

सांप-सीढ़ी के इस टास्क में नोमिनेट हुए घरवालों को खुदको बचाने का एक मौका मिलता है. यहां उन्हें एक इन्हें एक लकड़ी का टुकड़ा देकर क्ले की मदद से खुद के लिए सीढ़ी बनाने को कहा जाता है. इसी के साथ आरती और असीम को बोर्ड दिए जाते हैं जिनपर सांप होते हैं. गार्डन एरिया में 50 नंबर तक के बोर्ड लगा दिए जाते हैं. इसके बाद डायस को रोल किया जाता है, यहां जिसका कंटेस्टेंट की सीढ़ी सबसे बड़ी है उसे डायस रोल करके खुदको बढाने का मौका मिलता है. जो कंटेस्टेंट्स आगे बढ़कर 50 या उससे करीब के बोर्ड्स तक पहुंच जाएगा वो ये टास्क जीत सकता है और खुद को असीम या आरती के साथ रिप्लेस कर सकता है.

यहां सिद्धार्थ शुक्ला अपनी सीढ़ी सबसे पहले बनाने में कामयाब हो जाते हैं. लेकिन पारस उसे तबाह कर देते हैं और इसके बाद सिद्धार्थ सभी के लकड़ी के टुकड़े को उल्टा कर देते हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला-रश्मि देसाई के बीच फिर हुई लड़ाई

जब सिद्धाज्र्थ रश्मि के प्लैंक को हटाने की कोशिश करते हैं तो उनके बीच झगड़ा हो जाता है. सिद्धार्थ सभी के प्लैंक को हटा देते हैं सिवाय शहनाज गिल के. इसके बाद माहिरा शर्मा और शहनाज गिल के बीच भी पारस को लेकर होती है लड़ाई.

सिद्धार्थ पर नाराज हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी

देवोलीना भट्टाचार्जी यहां सिद्धार्थ शुक्ला पर बेहद नाराज हो जातो हैं क्योंकि उन्होंने उनका प्लैंक तोड़ दिया था. उनके मना करने के बावजूद सिद्धार्थ नहीं मानते हैं जिसके चलते वो गुस्सा हो जाती हैं. इसके बाद देवोलीना अपना गुस्सा शहनाज पर निकालती हैं और उन दोनों के बीच जमकर लड़ाई होती है.