Bigg Boss 12 Updates: अनूप जलोटा-जसलीन मथारू को घरवालों ने लिया आड़े हाथ, रिलेशनशिप पर उठाए सवाल
कैसा रहा ‘बिग बॉस सीजन 12’ का पहला एपिसोड? जानने के लिए पढ़ें शो का ये हाईलाइट
सलमान खान के टीवी रियलिटी ‘बिग बॉस सीजन 12’ का पहला एपिसोड 17 सितंबर की रात को प्रसारित किया गया. शो की शुरुआत बेहद शानदार ढंग से हुई और इसके पहले ही एपिसोड में में यहां कांटेस्टेंट्स के बीच ड्रामा और टेंशन का माहोल बनने लगा है. आइए आपको इस शो के पहले एपिसोड की कुछ खास बातों से रूबरू कराते हैं.
सलमान खान के इस शो पर शिवाशिश मिश्रा-सौरभ पटेल, रोमिल चौधरी-निर्मल सिंह और दीपक ठाकुर-उर्वशी वाणी समेत कई विचित्र जोड़ियों को इंट्रोड्यूस किया गया. लेकिन यहां पर भजन गायक अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी ने सभी ज्यादा ध्यान आकर्षित किया. इस शो में छोटे पर्दे से जुड़े करणवीर बोहरा, दीपिका कक्कड़, श्रृष्टि रोड़े और पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत भी नजर आएंगे.
शो के पहले एपिसोड में ‘बिग बॉस 11’ के कांटेस्टेंट हितेन तेजवानी और हिना खान इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क के संचालक के रुप में नजर आए. यहां अनूप और जसलीन को उनके रिलेशनशिप के चलते घरवालों के सवालों से भी घिरना पड़ा.
शो की शुरुआत में देखा गया कि दीपक ठाकुर समेत अन्य कॉमर्स बिग बॉस के इस आलीशान घर और जकूजी से काफी खुश हैं.
यहां घरवालों की सुबह ‘जुड़वा 2’ के सॉन्ग ‘टन टना टन’ पर डांस करते हुए होती है.
अनूप जलोटा घरवालों को बताते हैं कि उन्होंने बिग बॉस में हिस्सा क्यों लिया और साथ ही ये भी रिवील करते हैं कि जसलीन उनका साथ देना चाहती थी इसलिए वो इस शो में उनके साथ आई हैं.
वहीं जसलीन भी अनूप के साथ अपने रिश्ते पर सफाई पेश करती हैं और घरवालों से आग्रह करती हैं कि उन्हें किसी तरह का टैग न दिया जाए.
रोमिल चौधरी ने सौरभ पटेल के साथ मिलकर रसोई का काम संभालने की जिम्मेदारी ली है.
बिग बॉस ने की पहले टास्क की घोषणा
बिग बॉस ने अपने पहले कांफ्रेंस की घोषणा करते हुए सभी को उनका पहला टास्क दिया. इस टास्क के तहत एक व्यक्ति (Single) को इस शो पर एक ऐसी जोड़ी को चैलेंज करना होगा जो उसके मुताबिक सभी से कमजोर है. एक तरफ जहां घर के सभी सदस्य उस जोड़ी से सवाल करेंगे वहीं उस जोड़ी को अपना बचाव करना होगा.
यहां पर हितेन तेजवानी और हिना खान की एंट्री होती है.
सृष्टि रोड़े ने अनूप-जसलीन को किया चैलेंज
सृष्टी रोड़े ने अनूप जलोटा और जसलीन मथारू को चैलेंज करते हुए कहा कि वो इस शो की सबसे कमजोर जोड़ी है. उन्होंने ये भी कहा कि शारीरिक टास्क के लिए अनूप कमजोर हैं.
इसपर जसलीन पलटवार करते हुए कहती हैं कि हर टास्क में शारीरिक कुशलता की बात नहीं आती है.
घरवालों ने अनूप-जसलीन का किया घेराव
इसके बाद घरवालों ने कई सारे सवाल करते हुए अनूप और जसलीन का घेराव किया. वहीं जसलीन, अनूप के साथ अपने रिश्ते पर बात नहीं करना चाहती थी.
घरवालों की नजर में अनूप-जसलीन है सबसे कमजोर जोड़ी
इसके बाद वोटिंग प्रर्किया के जरिए इस बात का पता लगाया जाता है कि सबही की नजर में कमजोर कौन है. एक तरफ जहां सिंगल-सृष्टि रोड़े को 3 वोट मिलते हैं वहीँ कमजोर जोड़ी के रुप में अनूप और जसलीन को 8 वोट मिलते हैं. हितेन और हीना भी सृष्टि के खिलाफ वोट करते हैं.
नेहा पेंडसे ने किया दीपक-उर्वशी को चैलेंज
बिग बॉस कांफ्रेंस टास्क एक दौरान नेहा पेंडसे कॉमनर जोड़ी दीपक ठाकुर और उर्वशी वाणी को चैलेंज करती हैं. वी कहती हैं कि दीपक और उर्वशी अब तक बिग बॉस के घर में होने की खुशी से उभर नहीं पाए हैं. लेकिन दीपिक उन्हें करारा जवाब देकर सभी को खुश कर देते हैं.
इसके बाद नेहा के खिलाफ वोटिंग होती है और वो घर की सबसे कमजोर कांटेस्टेंट के रुप में वोट की जाती हैं.
अंत में सोमी और सबा के बीच किसी बात को लेकर विवाद होता दिखा.