‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में होगा भूमि पेडनेकर का स्पेशल अपीरियंस, निभाएंगी दिलचस्प किरदार

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर एक बार फिर से अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी. 'शुभ मंगल सावधान' में धमाकेदार परफॉर्मेंस देने के बाद भूमि फिल्म के दूसरे भाग में शामिल होकर फ्रेंचाइजी के साथ अपनी साझेदारी जारी रखेंगी.

भूमि पेडनेकर (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) एक बार फिर से अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी. 'शुभ मंगल सावधान' (Shubh Mangal Saavdhan) में धमाकेदार परफॉर्मेंस देने के बाद भूमि फिल्म के दूसरे भाग में शामिल होकर फ्रेंचाइजी के साथ अपनी साझेदारी जारी रखेंगी.

फिल्म के दूसरे भाग में भूमि एक विशेष रूप में दिखाई देंगी, जो पिछली फिल्म की तुलना में काफी अलग होगा.

भूमि को फिल्म में लिए जाने को लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद एल. राय (Anand L. Rai) ने कहा, "भूमि 'शुभ मंगल सावधान' परिवार का हिस्सा हैं और उनके बिना हम 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' बनाने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं. फिल्म में वह विशेष भूमिका में नजर आएंगी और फिल्म में उनके होने को लेकर हम बहुत खुश हैं." हितेश केवल्य द्वारा निर्देशित यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में आयुष्मान खुराना संग रोमांस करेंगे राजकुमार राव? ये रही डिटेल्स

फिल्म में भूमि के अपीरियंस के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा, "हम फिल्म में भूमि के स्पेशल अपीरियंस से बहुत खुश हैं. फिल्म में भूमि के आने से कहानी का महत्व बढ़ जाता है.  वो बहुत ही शानदार एक्ट्रेस हैं और मैं खुश हूं कि वो हमारी इस फिल्म का हिस्सा हैं."

Share Now

\