लोकसभा चुनाव 2019: भोजपुरी स्टार निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव ने जॉइन की BJP

जयाप्रदा के बाद अब मनोरंजन जगत से दिनेश लाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की है

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Photo Credits: Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) में अपनी जीत हासिल करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) भी सभी पार्टियों की तरह जी तोड़ मेहनत कर रही है. बीते दिनों खबर आई कि बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री जयाप्रदा (Jaya Prada) ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली है. अब ताजा खबर के अनुसार, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने अभिनेता और गायक निरहुआ (Nirahua) उर्फ दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) भी बीजेपी (BJP) से जुड़ गए हैं.

एएनआई ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी को शेयर करते हुए बताया, "लखनऊ में भोजपुरी सिंगर और एक्टर निरहुआ ने बीजेपी जॉइन कर ली है."

आपको बता दें कि दिनेश लाल यादव को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो बीजेपी के आजमगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. यहां उनका सामना समाजपार्टी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से होगा. लेकिन इस बात को लेकर अभी पुष्टि नहीं हो पाई है.

चुनाव की तारीख करीब आने के साथ ही फिल्म कलाकारों को भी राजनीति में शामिल करने को लेकर सभी पार्टियों के बीच जद्दोजहद जारी है. इधर भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर नामों में से एक रवि किशन ने बताया कि बीजेपी की टिकट पर वो लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन वो कौनसी सीट से चुनाव लड़ेंगे ये फैसला पार्टी लेगी.

इसी के साथ बीजेपी की सीट पर हेमा मालिनी और मनोज तिवारी भी लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.

Share Now

\