Bhojpuri Hot Song: ‘गोरी करे दा पलंग पे फाईट’ में रितेश पांडे और निधि झा का हॉट डांस लोगों के बीच छाया, Viral वीडियो कर देगा हैरान
रितेश पांडे और निधि झा का गाना (Image Credit: YouTube)

भोजपुरी गानों की अपनी एक ऑडियंस है. जिसे तड़क भड़क गाने के साथ मजेदार लिरिक्स भी पसंद आते हैं. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में ऐसे गाने देने के लिए माहिर रितेश पांडे जब भी कोई नया गाना लेकर आते हैं. लोगों को वो बेहद दिलों दिमाग पर चढ़ जाता है. रितेश पांडे का अब नया गाना ‘गोरी करे दा पलंग पे फाईट’ लोगों के बीच पॉपुलर होता दिखाई दे रहा है. इस गाने में रितेश पांडे और निधि झा नजर आ रही हैं. गाने का लिरिक्स जितना झनाटेदार है उसका म्यूजिक उतना ही धमाकेदार भी.

तो वहीं इस म्यूजिक वीडियो में रितेश पांडे और निधि झा की जोड़ी देखते ही बन रही हैं. कभी पलंग पर तो कभी स्विमिंग पूल में डांस करते रितेश और निधि का अंदाज वीडियो में देखते ही बन रहा है. दोनों का हॉट डांस चर्चा में भी छाया. आप भी देखिए ये खास म्यूजिक वीडियो. यह भी पढ़े: Bhojpuri Star Khesari Lal Yadav: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का बड़ा बयान, कहा- सरकार ने नहीं की मदद वरना जहां सोनू सूद हैं वहां मैं खड़ा होता

इस गाने को रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है. जबकि फिल्म का नाम है यारा तेरी यारी. इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं सुमित सिंह ने जबकि म्यूजिक दिया है मधुकर आनंद ने.