Aamrapali-Nirahua Romantic Song: समुद्र किनारे आम्रपाली संग दिखे निरहुआ, वायरल हो रहा देसी रोमांस वाला वीडियो (Watch Video)
Worldwide Bhojpuri Record (Photo Credits: Youtube)

Aamrapali-Nirahua Romantic Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ एक बार फिर अपने देसी रोमांस से इंटरनेट पर तहलका मचा रहे हैं. इन दोनों स्टार्स का गाना 'राजा जान मारे' (Raja Jaan Mare) यूट्यूब पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों समुंदर किनारे रोमांस करते नजर आ रहे हैं और फैंस इस जोड़ी पर एक बार फिर फिदा हो गए हैं. गाने में आम्रपाली दुबे अलग-अलग रंग की साड़ियों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, वहीं निरहुआ का अंदाज भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. दोनों की केमिस्ट्री स्क्रीन पर एक बार फिर आग लगा रही है. यही वजह है कि इस वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

'राजा जान मारे' गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने में समुंदर किनारे फिल्माए गए रोमांटिक सीन और आम्रपाली-निरहुआ की शानदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को दर्शक हमेशा से पसंद करते आए हैं. दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में और गाने दिए हैं और हर बार इनकी केमिस्ट्री दर्शकों के दिलों को छू जाती है. 'राजा जान मारे' गाना इस बात का ताजा उदाहरण है.

आम्रपाली-निरहुआ की हॉट केमिस्ट्री:

वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कोई इस गाने को "सुपरहिट रोमांस" बता रहा है तो कोई "बेस्ट जोड़ी एवर" के कमेंट्स कर रहा है. इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी की फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है, बल्कि समय के साथ और भी मजबूत हो रही है.