Bhojpuri Holi Song: होली के दिन जीजा-साले की लड़ाई को दिखाता निरहुआ का गाना हुआ वायरल, कुछ ही घंटो में मिले 19 लाख से अधिक व्यूज

होली में टिरी री री पू गाने को खुद निरहुआ ने ही गाया है. गाने में उनका लुक भी काफी कमाल का है. देहाती लुक में निरहुआ अपना दम दिखाते दिखाई दे रही हैं.

निरहुआ का होली गाना (Image Credit: YouTube)

होली (Holi) में अब कुछ दिन ही बचे है. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री इस मौके को भुनाने में हर कोशिश करता दिखाई दे रहा है. पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और रितेश पांडे जैसे दमदार कलाकारों के गाने रिलीज हो चुके हैं. ऐसे में अब भोजपुरी के सुपर स्टार निरहुआ उर्फ़ दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) ने भी अपना होली गीत रिलीज कर दिया है. जिसका नाम है होली में टिरी री री पू. इस गाने में जीजा और साले के बीच की बॉन्डिंग दिखाई गई है. गाने में निरहुआ के साथ आशीष वर्मा भी नजर आ रहे हैं.

होली में टिरी री री पू गाने को खुद निरहुआ ने ही गाया है. गाने में उनका लुक भी काफी कमाल का है. देहाती लुक में निरहुआ अपना दम दिखाते दिखाई दे रही हैं. गाने में जीजा साले की नोक-झोक देखने लायक है.

यही कारण है कि रिलीज होते ही ये गाना काफी वायरल हो गया है. इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं विमल बावरा और राणा सिंह ने. इस गाने को सोनू वर्मा ने डायरेक्ट किया है. इस गाने को दिनेश लाल यादव ने अपने यूट्यूब पर रिलीज किया है

Share Now

\