Bhojpuri Holi Song: होली के दिन जीजा-साले की लड़ाई को दिखाता निरहुआ का गाना हुआ वायरल, कुछ ही घंटो में मिले 19 लाख से अधिक व्यूज

होली में टिरी री री पू गाने को खुद निरहुआ ने ही गाया है. गाने में उनका लुक भी काफी कमाल का है. देहाती लुक में निरहुआ अपना दम दिखाते दिखाई दे रही हैं.

Bhojpuri Holi Song: होली के दिन जीजा-साले की लड़ाई को दिखाता निरहुआ का गाना हुआ वायरल, कुछ ही घंटो में मिले 19 लाख से अधिक व्यूज
निरहुआ का होली गाना (Image Credit: YouTube)

होली (Holi) में अब कुछ दिन ही बचे है. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री इस मौके को भुनाने में हर कोशिश करता दिखाई दे रहा है. पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और रितेश पांडे जैसे दमदार कलाकारों के गाने रिलीज हो चुके हैं. ऐसे में अब भोजपुरी के सुपर स्टार निरहुआ उर्फ़ दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) ने भी अपना होली गीत रिलीज कर दिया है. जिसका नाम है होली में टिरी री री पू. इस गाने में जीजा और साले के बीच की बॉन्डिंग दिखाई गई है. गाने में निरहुआ के साथ आशीष वर्मा भी नजर आ रहे हैं.

होली में टिरी री री पू गाने को खुद निरहुआ ने ही गाया है. गाने में उनका लुक भी काफी कमाल का है. देहाती लुक में निरहुआ अपना दम दिखाते दिखाई दे रही हैं. गाने में जीजा साले की नोक-झोक देखने लायक है.

यही कारण है कि रिलीज होते ही ये गाना काफी वायरल हो गया है. इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं विमल बावरा और राणा सिंह ने. इस गाने को सोनू वर्मा ने डायरेक्ट किया है. इस गाने को दिनेश लाल यादव ने अपने यूट्यूब पर रिलीज किया है


संबंधित खबरें

Ajey Movie Teaser: CM योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म 'अजेय' का टीजर रिलीज, परेश रावल बोले- 'बाबा प्रकट होने वाले हैं!'

VIDEO: CM मोहन यादव ने गाए होली गीत, मंत्रियों ने किया डांस, भोपाल विधानसभा में धूमधाम से मना फाग महोत्सव

Bhojpuri Holi Song Rang Thope Thop: होली से पहले पवन सिंह का गाना 'रंग ठोपे ठोप' हुआ वायरल, शिवानी सिंह संग दिखा रंगीला अंदाज (Watch Video)

Holi Songs 2025: इन बॉलीवुड गानों के बिना अधूरा रहेगा आपका होली सेलिब्रेशन, 'रंग बरसे' से लेकर 'बलम पिचकारी' जैसे और भी गानें लिस्ट में शामिल

\