Bharat Film Review: एंटरटेनमेंट और इमोशन से भरी है 'भारत' बने सलमान खान की ये फिल्म

इस फिल्म में सलमान खान के साथ ही सुनील ग्रोवर सभी दर्शकों का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं

'भारत' फिल्म रेटिंग्स (Photo Credits: File Photo)

फिल्म: भारत (Bharat)

कास्ट: सलमान खान, कैटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और आसिफ शेख

निर्देशक: अली अब्ब्स जफर (Ali Abbas Zafar)

कहानी: फिल्म 'भारत' कहानी है सलमान खान (Salman Khan) के किरदार की जिसका नाम 'भारत' है. फिल्म की कहानी का मैन थीम भारत-पाकिस्तान का विभाजन है. बताया गया है कि किस प्रकार से भारत और पाकिस्तान के बंटवारे (India-Pakistan Partition) के दौरान लोगों को अपने से जुदा होना पड़ा और इसका दो मुल्कों के परिवारवालों पर कितना गहरा असर पड़ा. इसी दौरान नन्हें भारत को भी अपने पिता और अपनी बहन से बिछड़ना पड़ता है. भारत अपनी पूरी जिंदगी अपने पिता को किए इस वादे को पूरा करने में लगा देता है कि अपनी मां और अपने भाइयों का भारत में जिंदगीभर ख्याल रखेगा. भारत बचपन से भी अपने परिवार का पेट पालने के लिए अपनी जिंदगी लगा देता है और वो सर्कस से लेकर अरब में तेल की खदान और इसके बाद मर्चेंट नेवी का काम करके अपने परिवार को संभालता है. भारत की जिंदगी बचपन से लेकर कई दौर से गुजरती है जिसके साथ ही उसका काम धंदा भी बदलता है. शुरुआत से ही उसका साथ देता है उसका बचपन का साथ विलायती (सुनील ग्रोवर). भारत जब जवान होता है तो उसकी मुलाकात होती है मैडम सरजी (कैटरीना कैफ) से और आगे चलकर इन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है. भारत जहां जाता है वो अपने काम में सफलता हासिल करता है और लोगों का दिल भी जीतता है. अपने पिता और बहन के पाकिस्तान से भारत लौटने की उम्मीद में वो वो जिंदगी बिताता है. लेकिन क्या उनके पिता और उनकी बहन वापस लौटेंगी? ये जानने के लिए आपक फिल्म देखना जरूरी है. हालांकि भारत की कहानी किसी पेट्रियोटिक फिल्म की नहीं कही जा सकती लेकिन इसके किरदार और इसकी कहानी में वतन के लिए प्रेम झलकता है.

अभिमय: सलमान खान इस फिल्म में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. उनके स्वभाव में सादगी, मस्ती और साथ ही इमोशन है जिससे दर्शक जुड़ पाते हैं. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) इस फिल्म की जान है. छोटे पर्दे पर दर्शकों को लोटपोट करने वाले सुनील इस फिल्म में भी आपको खूब हंसाएंगे. इसी के साथ सुनील इमोशनल सीन्स को भी बखूबी निभाते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का किरदार एक शिक्षित और समझदार महिला का है लेकिन एक्टिंग के मामले में उनसे और बेहतर काम की उम्मीद थी. बात करें दिशा पटानी (Disha Patani) की तो फिल्म में उनका स्क्रीन स्पेस वैसे तो कम है लेकिन वो बेशक अपने काम से आपको खुश कर देंगी.

म्यूजिक: फिल्म का म्यूजिक खूबसूरत है. इसके गाने 'स्लो मोशन' और 'इश्क दी चाशनी' आपको पसंद आएगी. बैकग्राउंड स्कोर फिल्म का ढीला नजर आता है. गानों के मामले में फिल्म में बढ़िया काम किया गया है लेकिन फिल्म के कुछ सीन्स में साउंड इफेक्ट्स पर और बेहतर काम किया जा सकता था.

फाइनल टेक: सलमान खान की हर फिल्म की तरह ये भी एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. फिल्म का बैकग्राउंड भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के दर्द से भरा हुआ है. ये विषय आपके दिल को भी छू जाएगा. फिल्म में सुनील ग्रोवर का कॉमिक अंदाज आपको खूब एंटरटेन करेगा. इस फिल्म में सलमान की एक्टिंग में उनके एटीट्यूड के साथ ही उनका कॉमिक और भावनात्मक साइड भी देखने को मिलता है. फिल्म की खास बात है इसकी दौड़ती कहानी जो. भारत की जिंदगी के अलग-अलग दौर से गुजरती इसकी कहानी आपको रोमांचित करेंगी. अब बात करें फिल्म में नजर आती कमियों की तो इसकी स्क्रिप्ट कई जगहों पर कमजोर नजर आती है. कई ऐसे सीन्स है जहां शायद आपको लॉजिक नजर नहीं आएगा लेकीन सलमान खान की फिल्म के साथ ये आम बात है क्योंकि अंत में वो उनका उद्देश है दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट देना. मनोरंजन के लिहाज से ये फिल्म बढ़िया है. फिल्म का विषय काफी हद तक गंभीर भी है और एक फैमिली ड्रामा जॉनर ढलने के बाद ये एक इमोशनल बॉलीवुड फिल्म बनकर उभरी है. दर्शकों के हमारी यही सलाह है कि अगर आप सलमान खान के फैन हैं तो ये फिल्म आपको खूब पसंद आएगी. अगर फैन न अभी हैं तो सुनील ग्रोवर इस फिल्म को वाकई शानदार बनाते हैं.

Rating:3out of 5
Share Now

\