कॉफी विद करण 6 विवाद: BCCI ने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को भेजा शो कॉज नोटिस
करण जौहर के चैट शो पर महिलाओं को लेकर बयान बाजी करना पड़ा हार्दिक पंड्या को महंगा, केएल राहुल भी फंसे इस पचड़े में
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और केएल राहुल (KL Rahul) को करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 6' (Koffee With Karan 6) पर जाना महंगा पड़ गया. शो पर करण ने इन क्रिकेटर्स से कई सारे सवाल किए जिसका इन्होंने खुलकर जवाब दिया. लेकिन यहां हार्दिक ने महिलाओं को लेकर कुछ ऐसे भी बयान दे दिए जिसके चलते अब सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. लोग हार्दिक पंड्या को लेकर इंटरनेट पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और साथ ही बीसीसीआई (BCCI) से भी सवाल कर रहे हैं कि आखिर उन्होंने इन क्रिकेटर्स को इस शो पर जाने ही क्यों दिया?
इन सभी विवाद को देखते हुए बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) भेजा है. उनके खिलाफ नोटिस जारी करके बीसीसीआई ने उनसे 24 घंटों के भीतर जवाब देने को कहा है.
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) का कामकाज देखने के लिए बनाई गई सीओए (प्रशासकों की समिति) के चेयरमैन विनोद राय ने इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने पीटीआई से कहा, "हमने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को उनके बयान के लिए शो कॉज नोटिस भेजा है. उन्हें जवाब देने के लिए 24 घंटे की मोहलत दी गई है."
बताया जा रहा है कि इस विवाद के बाद अब बीसीसीआई रियलिटी टीवी शोज पर क्रिकेटर्स के जाने पर पाबंदी लगाने का मन भी बना रही है. पीटीआई को दिए हुए बयान में कहा गया, "इस पर भी फैसला होगा कि क्रिकेटर्स को इस तरह के शोज जिसका क्रिकेट से कोई संबंध नहीं, उस पर जाने दिया जाना चाहिए भी या नहीं."
बता दें कि इस 'कॉफी विद करण 6' में हार्दिक ने कई ऐसे बयान दिए जिसके कारण वो अब ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. हार्दिक ने इसके लिए ट्विटर पर माफी मांगते हुए कहा, "कॉफी विद करण पर अपने बयान को मद्देनजर रखते हुए मैं उन सभी से माफी मांगना चाहूंगा जिन्हें मेरे बयान से ठेस पहुंची है. सच कहूं, शो के माहोल के साथ मैं थोड़ा बहक गया था. मैं किसी भी रूप से किसी की भावनाओं को आहात नहीं करना चाहता था. रिस्पेक्ट."
आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या ने इस शो पर बयान देते हुए करण से कई बातें कही थी. जब करण ने पूछा, "तुम नाईट क्लब्स में महिलाओं का नाम क्यों नहीं पूछते हो? तो हार्दिक ने कहा, "मैं देखता हूं कि वो किस तरह से चलती हैं. मैं थोड़ा ब्लैक साइड से हूं तो इसलिए देखता हूं कि वो किस तरह से मूव करती हैं."
हार्दिक ने एक बयान देते हुए कहा, "जब मैंने अपनी विर्जिनिटी खोई तो मैंने घर आकर कहा, मैं करके आया है आज." हार्दिक ने बताया कि एक पार्टी के दौरान मेरे पेरेंट्स ने पूछा, "इसमें से तेरा वाला कौनसा है? तो मैंने एक एक महिला की तरफ इशारा करते हुए बताया यह है. तब मेरे पेरेंट्स ने कहा वाह , हमें तुमपर गर्व है."
शो पर करण ने हार्दिक और राहुल से पूछा कि अगर आप दोनों एक ही महिला पर डोरे डाल रहे हैं तो फैसले कैसे करते हो? तब हार्दिक ने कहा, "ये हम महिला पर छोड़ देते हैं." लेकिन इसके बाद हार्दिक ने कहा, "नहीं नहीं ऐसा कुछ नहीं है, टैलेंट पे होता है. जिसको मिला है वो लेके जाओ."