Batti Gul Meter Chaalu New Song: आतिफ असलम की खूबसूरत आवाज में रीक्रिएट हुआ सॉन्ग 'देखते देखते'
नुसरत फतेह अली खान की सुपर हिट कव्वाली ‘देखते देखते’ को फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के लिए रीक्रिएट किया गया है
फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ का नया सॉन्ग ‘देखते देखते’ आज मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. दरअसल, ये सॉन्ग नुसरत फतेह अली खान द्वारा गाया हुआ है जिसे अब इस फिल्म के लिए आतिफ असलम के साथ मिलकर रीक्रिएट किया गया है. हमेशा दर्शकों को अपनी आवाज से खुश कर देने वाले आतिफ ने इस गाने को भी खूबसूरती से गाया है. इस गाने को शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर पर फिल्माया गया है.
गाने में दिखाया गया है कि शाहिद काफी उदास लग रहे हैं. वो हर पल श्रद्धा के साथ बिताए अपने उन लम्हों को याद कर रहे हैं जब वो एक साथ टाइम स्पेंड किया करते थे. यहां शाहिद को श्रद्धा की कमी महसूस हो रही है. गाने के अंत में दिखाया गया है कि शाहिद उस बेंच पर अकेले ही सो जाते है जिसपर वो कभी श्रद्धा के साथ बैठकर वक्त बिताया करते थे.
इस गाने का म्यूजिक रोचक अली ने रीक्रिएट किया है और इसके लिरिक्स को मनोज मुंतशिर ने एक नए रूप में ढाला है.
आपको बता दें कि नुसरत फतेह अली खान द्वारा गाया हुआ इसका ओरिजिनल वर्शन काफी पॉपुलर हुआ था.
बात करें फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की तो ये फिल्म देश में बिजली चोरी की समस्या और साथ ही बिजली कंपनियों द्वारा बिल के नाम पर वसूली जा रही मोटी रकम जैसे विषयों पर प्रकाश डालती है. फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया और यामी गौतम ने भी इसमें काम किया है.
ये फिल्म 21 सितंबर को रिलीज हो रही है.