TamilRockers पर Leak हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला', Free Download के जरिए दिया पायरेसी को बढ़ावा
बाला ट्रेलर (Photo Credits: YouTube)

Bala Movie Free Download Leaked: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), यामी गौतम (Yami Gautam) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म 'बाला' (Bala) आज सभी सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. इस फिल्म की रिलीज के साथ इसके मेकर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. 'बाला' को इंटरनेट पर लीक (Leak) कर दिया गया है. ये फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन ही ऑनलाइन पायरेसी (Online Piracy) का शिकार बन गई और इस फिल्म की पायरेटेड कॉपीज को फ्री डाउनलोड (Free Download) के लिए ऑनलाइन मुहैया कराया जा रहा है. फिल्म को रिलीज करने में इसके मेकर्स को कई तरह के कानूनी पचड़ों का सामना करना पड़ा है. ये भी पढ़ें: ‘बाला’ और ‘उजड़ा चमन’ को लेकर चल रहे विवादों पर आयुष्मान खुराना ने तोड़ी चुप्पी, बताई यह सच्चाई

अब फिल्म की रिलीज के बाद एक बार फिर इसे मुसीबत झेलनी पड़ रही है. तमिलरॉकर्स (TamilRockers) समेत अन्य कई ऑनलाइन साइट्स पर अवैध रूप से फिल्म को डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना युवाओं में बढ़ते गंजेपन की समस्या को एक कहानी के रूप में पेश कर रहे हैं. फिल्म में आयुषमान इस तरह के की पीड़ाओं को बड़ी ही खूबसूरती के साथ बयां कर रहे हैं. ये भी पढ़ें: Bala Movie Review: गंजेपन से जूझ रहे आयुष्मान खुराना की इस फिल्म में है ढेर सारा एंटरटेनमेंट और एक खूबसूरत मैसेज

गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा फिल्मों की पायरेसी को रोकने के लिए कई कदम उठाए जाने के बावजूद फिल्मों के लीक हो जाने की समस्या बढ़ती ही जा रही है. हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) भी लीक कर दी गई थी.