एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर छाने को तैयार हैं आयुष्मान खुराना, बेहद ही मजेदार है फिल्म बाला का ट्रेलर

बाला के ट्रेलर में आयुष्मान खुराना पूरी तरह से छाए हैं. गंजे युवक के रूप में उनकी परेशानी खूब गुदगुदा रही हैं. जबकि भूमि पेड्नेकर भी दमदार रोल में दिखाई दे रही हैं.

एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर छाने को तैयार हैं आयुष्मान खुराना, बेहद ही मजेदार है फिल्म बाला का ट्रेलर
बाला ट्रेलर (Photo Credits: YouTube)

बॉलीवुड (Bollywood) में हिट फिल्मों की गारंटी बनते जा रहे आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अब एक बार फिर बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचने जा रहे हैं. आयुष्मान खुराना अब ये कमाल करेंगे अपनी नई फिल्म बाला (Bala) से. आयुष्मान की इस मजेदार फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना एक ऐसे नौजवान की भूमिका में है जिसके बाल झड़ चुके हैं. बिना बालों के युवक को लेकर समाज में कैसी मानसिकता है और वो कैसे लोगों के बीच हंसी का पात्र बनता है. ये सब कुछ इस फिल्म में दिखाया.

2.47 मिनट के इस ट्रेलर में आयुष्मान खुराना पूरी तरह से छाए हैं. गंजे युवक के रूप में उनकी परेशानी खूब गुदगुदा रही हैं. जबकि भूमि पेड्नेकर भी दमदार रोल में दिखाई दे रही हैं. तो वहीं ट्रेलर में आने वाले वन लाइनर भी काफी शानदार है.

आयुष्मान खुराना की इस फिल्म को डायरेक्ट किया है अमर कौशिक ने. पहले ये फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली लेकिन सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन 8 नवंबर को रिलीज हो रही हैं. ये फिल्म भी गंजेपन की समस्या से परेशान युवक की कहानी हैं. सो ऐसे में बाला के मेकर्स अब इसे 7 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज करने जा रही हैं. ऐसे में देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस किसकी चमक ज्यादा दिखाई देती है.


संबंधित खबरें

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 2: रोमांटिक-कॉमेडी 'मेरे हसबैंड की बीवी' ने दो दिन में कमाए 3.80 करोड़, 'छावा' के सामने पड़ी फीकी!

Mere Husband Ki Biwi Review: 'मेरे हसबैंड की बीवी' में कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा, लेकिन क्या दर्शकों को पसंद आएगी यह फिल्म?

Thama: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की नई फिल्म 'थामा' का हुआ ऐलान, फिल्म का निर्देशन करेंगे आदित्य सर्पोतदार

Netflix की रोमांटिक कॉमेडी में Imran Khan की वापसी, भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में आएंगी नजर

\