बिहार: लोक गायक छैला बिहारी के घर के बाहर गोलीबारी

बिहार के खगड़िया जिले के पौरा सहायक थाना क्षेत्र में बुधवार की रात लोकगायक छैला बिहारी के घर पर गोलीबारी और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया

छैला बिहारी (Photo Credits: Facebook)

बिहार के खगड़िया जिले के पौरा सहायक थाना क्षेत्र में बुधवार की रात लोकगायक छैला बिहारी के घर पर गोलीबारी और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के समय भोजपुरी गायक छैला बिहारी घर पर नहीं थे.

पौरा सहायक थाना के प्रभारी महेशलाल ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि गायक के भाई सुशील बिहारी द्वारा लिखित बयान में कहा गया है कि बुधवार की देर रात करीब डेढ़ दर्जन हथियार बंद बदमाशों ने घर के बाहर गोलीबारी की तथा लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया.

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा (खाली गोली) व मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

छैला बिहारी का आरोप है कि प्रखंड में चलाई जा रही एक योजना में अनियमितता को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी से शिकायत की थी, आशंका है कि बदले की भावना के कारण दहशत के लिए ऐसी घटना को अंजाम दिया गया.

Share Now

\