Bigg Boss 13: शहनाज नहीं बल्कि असीम रियाज हैं शिल्पा शिंदे की नजरों में सबसे ईमानदार इंसान
पिछले कुछ हफ़्तों में असीम रियाज के खेल में काफी सुधार आया है. अब वो पहले के मुकाबले अपना पक्ष खुलकर सभी के सामने आ रख रहे हैं और सही को सही और गलत को गलत बता रहे हैं.
बिग बॉस (Bigg Boss 13) के घर में हर नए दिन के साथ सदस्यों के अलग-अलग चेहरें देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में कौन सच्चा है और कौन झूठा इसे लेकर बहस सोशल मीडिया पर आसानी से देखी जा सकती है. एक तरफ जहां घर के बाहर ज्यादातर लोग शहनाज गिल को घर में रियल मान रहे हैं वहीं बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) की नज़रों में असीम रियाज (Asim Riaz) घर के सबसे ऑनेस्ट और रियल इंसान हैं.
एक इवेंट में पहुंची शिल्पा शिंदे से जब पत्रकारों ने बिग बॉस 13 के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वो उस बार सीजन को फॉलो नहीं कर रही हैं. लेकिन उन्होंने जो भी प्रोमो देखे हैं उसके मुताबिक असीम सबसे ईमानदार इंसान मालूम पड़ रहे हैं.
दरअसल पिछले कुछ हफ़्तों में असीम रियाज के खेल में काफी सुधार आया है. अब वो पहले के मुकाबले अपना पक्ष खुलकर सभी के सामने आ रख रहे हैं और सही को सही और गलत को गलत बता रहे हैं. फिर चाहे उनके खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला ही क्यों ना. टास्क के दौरान गलत भाषा और रैवये पर असीम खुलकर सिद्धार्थ की आलोचना भी उनके मुंह पर करते हैं. शायद इसीलिए लोग उन्हें इतना पसंद कर रहे हैं.
इतना ही नहीं पिछले नॉमिनेशन में असीम रियाज को रश्मि देसाई और देवोलीना भटाचार्जी से भी ज्यादा वोट मिले थे. शायद ही यही वजह है जो शिल्पा शिंदे संग दर्शकों को असीम ज्यादा सच्चे इंसान दिखाई दे रहे हैं.