आशा भोसले का मजाकिया ट्वीट, कहा- क्या मैं 'Dum Maaro Dum, Hare Krishna Hare Ram' गा सकती हूं? लोगों ने जमकर किया ट्रोल

पार्श्व गायिका आशा भोसले ने एक मजाकिया ट्वीट करते हुए पूछा कि क्या वो अपना सदाबहार गीत 'दम मारो दम, बोलो सुबह शाम हरे कृष्णा हरे राम' काम सकती हैं? उनके इस ट्वीट को पढ़ने के बाद लोग उन्हें ट्विटर पर जमकर ट्रोल करने लगे.

आशा भोसले (Photo Credits: Facebook)

पार्श्व गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) ने देश में राम (Ram) नाम को लेकर चल रहे विवाद के बीच ऐसा ट्वीट किया है जिसके चलते अब उन्हें ऑनलाइन ट्रोल्स (online trolls) का शिकार होना पड़ा. आशा भोसले ने ट्वीट करते हुए अपने फैंस से पूछा कि क्या वो अपना सदाबहार गीत 'दम मारो दम, बोलो सुबह शाम हरे कृष्णा हरे राम' (Dum Maaro Dum, Hare Krishna Hare Ram) गा सकती हैं? उनके इस ट्वीट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रया देते हुए उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

आशा भोसले के इस ट्वीट पर लोगों ने कमेंट करते हुए उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई. एक यूजर ने ये भी लिख दिया कि उनकी सरकार है वो जो चाहे कर सकती हैं.

इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर:

रिपब्लिक टीवी को दिए हुए अपने बयान में आशा ने कहा कि उन्होंने ये ट्वीट किसी भी मकसद से नहीं किया था और वो सिर्फ मजाक कर रहीं थी. हालांकि उनके इस ट्वीट को कई लोगों ने गंभीरता से लेते हुए ट्विटर पर रियेक्ट करना शुरू कर दिया.

गौरतलब है कि अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) समेत 49 सेलिब्रिटीज ने पीएम मोदी (PM Modi) को पत्र लिखकर मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) जैसी घटनाओं पर आपत्ति जताई थी. अब उसके जवाब में कंगना रनौत (Kangana Ranaut), प्रसून जोशी समेत 61 सेलिब्रिटीज ने पीएम नरेंद्मोर दी का समर्थन करते हुए अनुराग और उनके साथियों के उस पत्र को बेबुनियाद बताया है.

Share Now

\