Aryan Khan Leaves Jail: जेल से रिहा होकर घर पहुंचे आर्यन खान
घर पहुंचे आर्यन (Image Credit: Yogen Shah)

मुंबई, 30 अक्टूबर: बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान शनिवार को आर्थर रोड सेंट्रल जेल (एआरसीजे) से रिहा होकर अपने घर मन्नत पहुंच गए हैं. हजारों प्रशंसकों, भारी संख्या में पुलिस और मीडियाकर्मियों ने यहां दूसरे दिन एआरसीजे के बाहर डेरा डाला हुआ था. यह भी पढ़े: आर्थर रोड जेल से बाहर आए शाहरुख खान के बेटे Aryan Khan, 28 दिनों बाद लौटेंगे घर

जैसे ही आर्यन की गाड़ी बाहर निकली तो कुछ देर के लिए वहां हुजूम सा लग गया. रिहाई के समय आर्यन की एक नीली कलर की शर्ट पहनी हुई थी. उन्होंने अपने चहरे पर मास्क लगाया हुआ था. वह इधर-उधर देखे बिना अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गए.

रिहाई के बाद बाउंसरों और बॉडीगार्ड्स द्वारा उन्हें काले शीशे वाली सफेद एसयूवी से तुरंत बांद्रा-वर्ली सी लिंक के माध्यम से अपने बांद्रा स्थित घर की ओर ले जाया गया. 2 अक्टूबर को मुंबई-गोवा लग्जरी क्रूज के लिए अपने 'मन्नत' बंगले से निकलने के 29 दिन बाद उन्होंने अपने घर में प्रवेश किया है. वहीं आर्यन की रिहाई के बाद फैंस मन्नत के बाहर उनकी राह तक रहे थे, जिन्होंने ढोल बजाकर आर्यन का स्वागत किया है. आर्यन का परिवार उनके घर वापस आने से बेहद खुश है.