अरविंद अकेला की भोजपुरी फिल्म 'राजतिलक' का ट्रेलर हुआ वायरल, 24 घंटों में 320,900 बार देखा गया
बाबा मोशन पिक्चर्स (Baba Motion Picture) के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म 'राजतिलक' (Raaj Tilak) का ट्रेलर रिलीज होते ही वारयल होने का दावा किया गया है.
पटना: बाबा मोशन पिक्चर्स (Baba Motion Picture) के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म 'राजतिलक' (Raajtilak) का ट्रेलर रिलीज होते ही वारयल होने का दावा किया गया है. बताया गया है कि यशी फिल्म्स के यूटयूब चैनल से जारी इस फिल्म के ट्रेलर को 24 घंटे में 320,900 बार देखा जा चुका है. ट्रेलर की शुरुआत दंगे वाले माहौल में भैया जी (अवधेश मिश्रा) की एंट्री से होती है, जो गांव के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं और लोग उन्हें गांव का राजा मानकर 'राजतिलक' भी करते हैं.
फिल्म निर्माता प्रदीप कुमार शर्मा (Pradeep kumar Sharma) ने सोमवार को कहा, "राजतिलक की कहानी हमारे समाज की ही है और लोग इससे अच्छे से जुड़ेंगे. सभी कलाकारों ने फिल्म में अपना बेस्ट दिया है. मुझे उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अपना जलवा बिखेरेगी, क्योंकि इस बार भी हमने फिल्म की कमान रजनीश मिश्रा के हाथों में सौंपी है. वह इंडस्ट्री के सबसे डायनामिक निर्देशक हैं."
यह भी पढ़ें: प्यार में फरार कपल पर खेसारी लाल यादव का भोजपुरी रैप सॉन्ग हुआ Viral, 4 करोड़ लोगों ने देखा वीडियो
उन्होंने कहा कि ट्रेलर देख कर साफ पता चल रहा है कि निर्देशक रजनीश मिश्रा ने एक बार फिर से अलग तरीके की फिल्म बनाई है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में दक्षिण की फिल्मों की झलक मिलने वाली है. एक्शन से लेकर कोरियोग्राफी तक में काफी नई चीजें इस फिल्म में दर्शकों को देखने को मिलेगी.
सामाजिक, राजनीतिक और पारिवारिक ड्रामे वाले इस फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela) और सोनालिका प्रसाद (Sonalika Prasad) की जोड़ी है. खलनायक की भूमिका निभाते रहने वाले अवधेश मिश्रा को सकारात्मक किरदार में रखा है, जो ट्रेलर से पता चलता है. भोजपुरी सिनेमा के सभी खलनाकयक इस फिल्म में नजर आने वाले हैं.