अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत पहला पोस्टर हुआ रिलीज, इतिहास बदलने वाली ये लड़ाई इस तारीख को आएगी परदे पर
इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अर्जुन कपूर पेशवा का किरदार में नजर आएंगे. जबकि संजय दत्त और कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में नजर आने जा रहे हैं.
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की मेगा बजट फिल्म पानीपत (Panipat) को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. ऐतिहासिक घटना पर बनी इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अर्जुन कपूर पेशवा का किरदार में नजर आएंगे. जबकि संजय दत्त और कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में नजर आने जा रहे हैं. ऐसे में अब इस फिल्म का पहला पोस्टर (Film Poster) सामने आ चुका है. जिसमें पानीपत की उस भीषण लड़ाई को दिखाया गया है. इसके साथ ही पोस्टर पर लिखा कि वो लड़ाई जिसने इतिहास को बदल दिया.
आपको बता दे कि आशुतोष गोवारिकर की ये फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. ठीक इसी दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म पति, पत्नी और वो भी रिलीज हो रही है. हालांकि दोनों ही फिल्मों के दर्शक बेशक अलग होंगे. लेकिन बॉक्स ऑफिस के इस क्लैश पर भी सभी की नजर तो जरूर टिकी रहेगी. अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है.
अपनी इस फिल्म को लेकर अर्जुन कपूर बेहद उत्साहित भी हैं. अपने एक बयान में फिल्म के बारे में बात करते हुए अर्जुन ने कहा था कि ऐतिहासिक घटना पर आधारित ये मेरी पहली फिल्म है और आशु सर के साथ भी पहली फिल्म है. वह हमारे देश के बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं. वह बहुत धैर्यवान और शांत हैं. मेरा मानना है कि जिसे भी अभिनेता या निर्देशक बनना है, उसे आशु सर से जरूर मिलना चाहिए, क्योंकि उन्हें दोनों क्षेत्रों में महारत हासिल है.
अर्जुन ने आगे कहा कि ‘मुझे उनके साथ 'पानीपत' में काम करके बहुत मजा आया और अब मैं दुखी महसूस कर रहा हूं, क्योंकि फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है, और इस दौरान मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है.’