विरुष्का की शादी के 1 साल: विराट कोहली संग शादी पर अनुष्का शर्मा ने दिया बड़ा बयान
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आनेवाली 11 दिसंबर, 2018 को अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाएंगे
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) आनेवाली 11 दिसंबर को अपनी शादी की सालगिरह मनाएंगे. अनुष्का और विराट ने इटली के लेक कोमो स्थित खूबसूरत लोकेशन पर शादी की थी जिसकी सभी डिटेल्स बेहद निजी रखी गई थी. शादी के बाद इन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर अपनी फोटोज पोस्ट करके दुनिया के सामने इस बात का खुलासा किया कि अब वो शादी के बंधन में बंध गए हैं. इन दिनों अपनी फिल्म 'जीरो' (Zero) का प्रचार कर रहीं अनुष्का ने मीडिया से बातचीत की. इसी दौरान उन्हें उनकी शादी को लेकर कुछ सवाल किए गए.
डीएनए की खबर के अनुसार, शादी और प्रेम को लेकर जब अनुष्का से बात की और बताया कि बॉलीवुड में उनके बाद सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और नेहा धूपिया (Neha Dhupia) जैसी अभिनेत्रियों ने भी खूबसूरत ढंग से शादी की. ऐसे में अनुष्का को यहां ट्रेंड सेटर माना जा रहा है. इसपर उन्होंने कहा, "ये ट्रेंड बेहद अच्छा है. शादी के खूबसूरत बंधन है. मैं इसकी पवित्रता में विश्वास रखती हूं. मैंने 29 साल की उम्र में शादी की. आमतौर पर अभिनेत्रियां इस उम्र के बाद ही शादी करने का प्लान करती हैं. मैं कभी भी ट्रेडिशनल मेथड नहीं फॉलो नहीं करती हूं और ना ही इस तरह का चुनाव करती हूं. कभी भी मेरा ये उद्देश्य नहीं रहा है कि मैं कुछ ऐसा करूं जो पहले से किया जा चूका है. जब मैं 25 साल की थी तब मैंने फिल्में प्रोड्यूस करना शुरू कर दिया था. मैंने शादी की क्योंकि मुझे लगा ये सही समय है ऐसा करने का. ऐसे लोगों को देखना बेहद खूबसूरत है जो एक दूसरे से प्रेम करते हैं अपनी जिंदगी एक दूसरे के लिए समर्पित करते हैं."
आपको बता दें कि अनुष्का और विराट को लेकर खबर आ रही है कि अपने काम को लेकर ये इतने व्यस्त रहते हैं कि उन्हें एक दूसरे के साथ स्पेंड करने के लिए बेहद कम समय मिलता है. ऐसे में अनुष्का ने अपनी सालगिरह के लिए पहले से ही तैयारी कर ली थी. अनुष्का ने कुछ महीनों पहले ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) ट्रिप का प्लान कर लिया था जिसकी जानकारी 'जीरो' की टीम को भी थी.
बताया जा रहा है कि विराट इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं और अनुष्का भी जल्द ही मुंबई (Mumbai) में अपना काम खत्म करके ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जॉइन करेंगी.