अनुपम खेर ने FTII चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, बताई ये खास वजह

अनुपम खेर को अक्टूबर, 2017 में 'फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया' का चेयरमैन बनाया गया था

नरेंद्र मोदी और अनुपम खेर (Photo Credits: Instagram)

अनुपम खेर ने 'फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया' के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. अनुपम ने बताया कि अपने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स के चलते वो इस इंस्टिट्यूट को उचित समय नहीं दे पा रहे हैं और इसलिए वो इस पद के लिए अब योग्य नहीं हैं. इसी के चलते वो अब इस पद से स्वेच्छा से इस्तीफा दे रहे हैं.

अनुपम ने ट्विटर अपना त्याग पत्र की फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस को ये जानकारी दी. अनुपम ने अपना इस्तीफा मिनिस्टर ऑफ इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग राज्यवर्धन राठौड़ को सौंपा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "एफटीआईआई जैसी प्रतिष्ठित संस्था से जुड़कर काम करना और यहां से सीखना मेरे लिए बेहद सम्मान और सौभाग्य की बात थी. लेकिन अपने इंटरनेशनल असाइनमेंट के चलते इस इंस्टिट्यूट को देने के लिए मेरे पास ज्यादा समय नहीं है. इसलिए मैंने  इस्तीफा देने का फैसला किया है. धन्यवाद."

आपको बता दें कि अनुपम को 11 अक्टूबर, 2017 में इस संस्था के चेयरमैन के तौर पर नियुक्त किया गया था. इन दिनों वो अमेरिकन टीवी शो 'न्यू एम्स्टर्डम' के लिए शूट कर रहे हैं. इस शो में वो न्यूरोसर्जन के रोल में नजर आएंगे.

बात करें बॉलीवुड की तो वो जल्द ही फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में नजर आएंगे. इस फिल्म में वो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका में नजर आएंगे.

Share Now

\