अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) ने सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस सीजन 12' (Bigg Boss 12) में बतौर जोड़ी एंट्री करके सभी को हैरान कर दिया था. शो में इन्होंने बताया था कि ये दोनों रिलेशनशिप में हैं. हालांकि शो से बाहर आने के बाद इन दोनों ने ही इस बात को नकार दिया था. अब इंटरनेट पर अनूप और जलासीन का लेटेस्ट टिकटोक वीडियो (TikTok Video) खूब वायरल (Viral) हो रहा है. इस वीडियो में अनूप हाथ में बंदूक लिए हुए फिल्मी गाने पर लिप सिंक करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो को शेयर करके जसलीन ने गाने का टाइटल कैप्शन में लिखा, "आप यहां यहां आए किस लिए?" इसी के साथ इस वीडियो में उन्होंने अनूप जलोटा को भी टैग किया है.
बता दें कि जसलीन अनूप की स्टूडेंट हैं और उन्हीं से संगीत की ट्रेनिंग भी ले चुकी हैं. बिग बॉस 12 में इन्होंने अपने कारनामों से सभी को खूब एंटरटेन किया था.
कुछ ही समय पहले खबर आई कि अनूप और जसलीन एक साथ फिल्म में काम करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम है 'वो मेरी स्टूडेंट है' (Vo Meri Student Hai) जिसे जसलीन के पिता केसर मथारू (Kesar Matharu) ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म के महूर्त शॉट से फोटोज भी मीडिया में देखने को मिल चुकी हैं.