आलिया भट्ट को SOTY में देखकर अनन्या पांडे ने कर लिया था फैसला, कहा- मैं धर्मा की हीरोइन ही बनना चाहती थी 

आलिया भट्ट की बहुत बड़ी फैन हैं अनन्या पांडे, एक्ट्रेस को लेकर दिया ये खास बयान

आलिया भट्ट और अनन्या पांडे (Photo Credits: Instagram)

करण जौहर (Karan Johar) की आगामी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student of the Year 2) के साथ जल्द ही चंकी पांडे (Chunky Pandey) की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Pandey) फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करने जा रही है. इस फिल्म को लेकर एक तरफ जहां वो काफी उत्साहित हैं वहीं उन्होंने बताया कि इस सपने को उन्होंने किस तरह से पूरा किया. हाल ही में मुंबई में इस फिल्म के प्रचार के दौरान अनन्या ने बताया कि फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और आलिया भट्ट को देखने के बाद वो किस हद तक प्रभावित हो गईं थी.

अनन्या ने कहा, "जब मैं 15 साल की थी तब मैंने पहली बार 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' देखी थी. उस समय मेरे माता-पिता फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए जा रहे थे रात के 11 बजे. मुझे इसकी अनुमति नहीं थी. हम सभी जमीन पर बैठे हुए थे और मैंने आलिया को स्क्रीन पर जब देखा तो मैंने सोच लिया था कि मुझे लाइफ में यही बनना है. मुझे आलिया बनना है, मुझे शनाया बनना है, मुझे स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसी फिल्म करनी है और मुझे धर्मा की हीरोइन बनना है. मैंने यूनिवर्स से इतनी प्रार्थना की और मेरे ऑडिशन्स हुए. इसके बाद मुझे लगा कि करण से बेहतर मुझे कोई भी सलाह नहीं दे सकता."

अनन्या ने आगे बात करते हुए कहा कि वो नहीं चाहती कि लोग नेपोटिज्म (nepotism) को लेकर उनसे सवाल करें. अनन्या ने कहा, "मैं चाहती हूं कि पहले मेरे काम को देखा जाए इसके बाद मुझे लोग स्वीकार करें."

इतना ही नहीं अनन्या ने आलिया के लिए तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने अपने काम से बलबूते सफलता हासिल की है वो प्रेरणात्मक है. वो भी आलिया की तरह ही सफल बनना चाहती हैं.

बात करें फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की तो इस फिल्म में अनन्या पांडे के साथ टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) लीड रोल में हैं. पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित ये फिल्म 10 मई, 2019 को रिलीज हो रही है.

Share Now

\