अमिताभ बच्चन ने अफ्रीका को बता दिया वर्ल्ड कप विजेता, फैन्स ने जमकर किया ट्रोल
अमिताभ बच्चन ने अफ्रीका को बताया विश्व कप विजेता (Photo Credits : Instagram and Twitter)

रविवार रात को फुटबॉल विश्व कप 2018 का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में फ्रांस और क्रोएशिया की भिड़ंत हुई. फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया. दूसरी बार फ्रांस वर्ल्ड कप चैंपियन बना.इससे पहले सन 1998 में भी फ्रांस ने इस खिताब को अपने नाम किया था. मैच के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्विटर पर फ्रांस को बधाइयां दी पर अमिताभ बच्चन का ट्वीट सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने उन्हें जमकर ट्रोल किया. दरअसल बिग बी ने फ्रांस की जगह अफ्रीका को वर्ल्ड कप विजेता बता दिया.

अमिताभ बच्चन ने लिखा कि, " लो हो गया फैसला... अफ्रीका ने 2018 का वर्ल्ड कप जीता लिया." उन्होंने ऐसा इसलिए लिखा क्योंकि फ्रांस के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके पूर्वज असल में अफ्रीका से थे पर तब भी उनका यह ट्वीट लोगों को पसंद नहीं आया. यूजर्स को यह बात अच्छी नहीं लगी कि बिग बी ने फ्रांस की जगह अफ्रीका को पूरा श्रेय दिया.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, "यह बहुत ही गंदा कमेंट है.. हमें आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी."

एक और व्यक्ति ने लिखा कि, "अफ्रीका को कैप्स में क्यों लिखा है? वो कैप्स में लिखकर हाईलाइट करना जरुरी था क्या?

एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि, " ऐसा कहना बिल्कुल गलत है. ऐसे बहुत से अफ्रीकी मूल के खिलाड़ी हैं जो फ्रांस में पैदा हुए थे और उन्होंने बाद में अपने देश के लिए ही खेला. वे एक टीम की तरह जीतें और एक टीम की तरह हारें. वो फ्रेंच हैं, अफ्रीकन नहीं."

वैसे यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन को ट्रोल किया गया है. इससे पहले भी वह अपने कई ट्वीट्स की वजह से ट्रोल हो चुके हैं.