रविवार रात को फुटबॉल विश्व कप 2018 का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में फ्रांस और क्रोएशिया की भिड़ंत हुई. फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया. दूसरी बार फ्रांस वर्ल्ड कप चैंपियन बना.इससे पहले सन 1998 में भी फ्रांस ने इस खिताब को अपने नाम किया था. मैच के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्विटर पर फ्रांस को बधाइयां दी पर अमिताभ बच्चन का ट्वीट सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने उन्हें जमकर ट्रोल किया. दरअसल बिग बी ने फ्रांस की जगह अफ्रीका को वर्ल्ड कप विजेता बता दिया.
अमिताभ बच्चन ने लिखा कि, " लो हो गया फैसला... अफ्रीका ने 2018 का वर्ल्ड कप जीता लिया." उन्होंने ऐसा इसलिए लिखा क्योंकि फ्रांस के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके पूर्वज असल में अफ्रीका से थे पर तब भी उनका यह ट्वीट लोगों को पसंद नहीं आया. यूजर्स को यह बात अच्छी नहीं लगी कि बिग बी ने फ्रांस की जगह अफ्रीका को पूरा श्रेय दिया.
T 2868 - Thats it then ... AFRICA won the World Cup 2018 !!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 15, 2018
Thats it then Africa won the World Cup 2018 https://t.co/jXd7nXuIaQ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 15, 2018
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, "यह बहुत ही गंदा कमेंट है.. हमें आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी."
Such a cheap comment Ji...Didn’t expect this from u.... gotta give credit to a country that can unite so many immigrants...
— Venkateshwaran (@venki3187) July 15, 2018
एक और व्यक्ति ने लिखा कि, "अफ्रीका को कैप्स में क्यों लिखा है? वो कैप्स में लिखकर हाईलाइट करना जरुरी था क्या?
Africa ko caps me likha hai kyu??
Wo caps me likhke Highlight karna jaruri tha kya? pic.twitter.com/TBuILvL9az
— Rhea💥💥 (@iRheasingh) July 15, 2018
एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि, " ऐसा कहना बिल्कुल गलत है. ऐसे बहुत से अफ्रीकी मूल के खिलाड़ी हैं जो फ्रांस में पैदा हुए थे और उन्होंने बाद में अपने देश के लिए ही खेला. वे एक टीम की तरह जीतें और एक टीम की तरह हारें. वो फ्रेंच हैं, अफ्रीकन नहीं."
It's wrong for you to be saying this. There are several other players born in France with roots in African countries who went back to play for their own country.
They won as a team, lost as a team. They're French,not Africans.
— Ameya Raje (@ameyaraje) July 15, 2018
Didn’t expect this Tweet from Big B. If a nation could integrate their immigrants to the mainstream of society so successfully, it’s a huge credit to them.
— Sougata Banerji (@BanerjiSougata) July 15, 2018
वैसे यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन को ट्रोल किया गया है. इससे पहले भी वह अपने कई ट्वीट्स की वजह से ट्रोल हो चुके हैं.