मुंबई मेट्रो सर्विस पर अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट, कहा- इमरजेंसी में फंसा था दोस्त और ये बड़े काम आई
अमिताभ बच्चन ने मुंबई की मेट्रो सर्विस को लेकर एक स्पेशल ट्वीट करते हुए इसकी जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मुंबई मेट्रो प्रदुषण कम करने के लिए सबसे सही पर्याय है. इसी के साथ उन्होंने लोगों से पर्यावरण बचाने के लिए पेड़ लगाने का आग्रह भी किया है.
मुंबई की मेट्रो सेवा (Mumbai Metro) से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने मेट्रो रेल सेवाओं की जमकर प्रशंसा की और लोगों को बताया कि आज के समय में ये कितनी महत्वपूर्ण है. अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर बताया कि किस तरह से इमरजेंसी के दौरान उनके दोस्त के लिए मेट्रो सेवा कारगार साबित हुई.
बिग बी ने ट्विटर पर लिखा, "मेडिकल इमरजेंसी में फंसे मेरे एक दोस्त ने कार की बजाय मुंबई मेट्रो से यात्रा करने का फैसला किया. वो काफी प्रभावित और खुश होकर वापस लौटा. उसने कहा कि ये सबसे तेज, सुविधाजनक और बेहतरीन है." इसी के साथ बिग बी ने लिखा, "ये प्रदुषण का उपाय है, और भी ज्यादा पेड़ लगाए..मैंने अपने गार्डन में पेड़ लगाया है..क्या आपने ये काम किया?"
अमिताभ बच्चन की तरफ से ये ट्वीट पढ़कर मुंबई मेट्रो की सोशल मीडिया टीम ने भी जवाब देते हुए लिखा, "आपातकालीन स्थिति में आपका दोस्त हमारी सेवाओं पर निर्भर हो सका, ये बात जानकर खुशी हुई. मुंबईकरों के साथ इस अनुभव को शेयर करने के लिए आपका धन्यवाद."
आपको बता दें कि बिग बी (Big B) इन दिनों अपने पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 11' (Kaun Banega Crorepati 11) को होस्ट करने में व्यस्त हैं.
इसी के साथ उनकी उनकी तेलुगू फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' (Sye Raa Narasimha Reddy) का ट्रेलर 18 सितंबर को रिलीज कर दिया जाएगा. इस फिल्म में वो चिरंजीवी, विजय सेतुपति और तमन्ना भाटिया ने भी काम किया है.