बैंक यूनियन की धमकी के बाद कल्याण ज्वैलर्स ने हटाया बिग बी-श्वेता नंदा का एड
अमिताभ बच्चन ने पहली बार अपनी बेटी श्वेता नंदा के साथ एक एड फिल्म में काम किया लेकिन अब उसे इस वजह से हटा दिया गया
अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी श्वेता नंदा ने हाल ही में कल्याण ज्वैलर्स के लिए एक एड वीडियो शूट किया था जिसे इंटरनेट पर रिलीज भी किया गया. लेकिन सोशल मीडिया पर आते ही ये विवादों में घिर गया. इस एड को देखने के बाद ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन ने इस एड वीडियो पर आपत्ति जताते हुए इसकी कड़ी निंदा की. उनका कहना था की इस प्रचार में बैंक कर्मचारियों को गलत रूप से पेश किया गया है और इस तरह से तो लोगों का बैंकिंग सिस्टम से विश्वास उठ जाएगा.
तकरीबन 3,20,000 की सदस्यता वाली बैंक यूनियन ने इस मामले को लेकर कल्याण ज्वैलर्स को धमकी भी दी थी की अगर उन्होंने इस एड को नहीं हटाया तो वो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. इसके बाद खुद कल्याण ज्वैलर्स ने बैंक यूनियन से क्षमा मांगते हुए अपने इस प्रचार को हटा लिया है. इसी के साथ कल्याण ज्वैलर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, “इस एड के चलते हमारी बैंकिंग सिस्टम और उसके कर्मचारियों को ठेस पहुंची है और इसलिए हम क्षमा मांगते हैं. इसलिए हमने हर प्रकार की मीडिया से इस एड को हटा दिया है. हमारा उद्देश्य किसी की भी भावना को आहत करना नहीं था.
ये भी पढ़ें: एड वीडियो को लेकर अमिताभ बच्चन और श्वेता नंदा पर बौखलाई बैंक यूनियन, लगाया ये आरोप
हम ये भी बताना चाहेंगे कि ये एड पूरी तरह से काल्पनिक था और इसके जरिए हम बैंक कर्मचारियों को गलत रूप में दर्शाना नहीं चाहते थे. करोड़ों भारतीयों की तरह ही हम भी बैंकिंग समाज के योगदान का सम्मान करते हैं.”
आपको बता दें कि इस प्रचार के साथ ही अमिताभ बच्चन पहली बार अपनी बेटी श्वेता नंदा के साथ एक एड फिल्म में नजर आए. लेकिन इसके चलते विवाद के बाद अब इसे पूर्ण रूप से हटा दिया गया है.