खराब तबीयत से जूझ रहे अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान-गौरी खान के साथ शेयर की फोटो, कही ये बात
अमिताभ बच्चन ने अपने घर आयोजित की गई इस वर्ष की दिवाली पार्टी से शाहरुख खान और गौरी खान के साथ अपनी फोटो को शेयर करते हुए एके मजेदार कैप्शन दिया है. बता दें कि बिग बी की सेहत इन दिनों खराब चल रही है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
Amitabh Bachchan Health Update: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आज शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के साथ अपनी एक कैंडिड फोटो शेयर की है. ये फोटो इस वर्ष बिग बी (Big B) के घर आयोजित हुई दिवाली पार्टी के समय की है. इस फोटो में बिग बी, शाहरुख और गौरी ये सभी ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड के इस मशहूर कपल के साथ बिग बी ने फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक मजेदार कैप्शन दिया. ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 50 साल, ऐसे मिली थी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी
बिग बी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "शाहरुख, गौरी और मैं दिवाली के समय गंभीर चर्चा में. जाहिर है पर्सनल बात थी. आपको बता दें कि बिग बी शाहरुख खान और परिवार के बेहद करीब हैं. इतना ही नहीं, शाहरुख ने ट्विटर पर बताया था अबराम खान (AbRam Khan) बिग बी को ही को अपना दादा जी मानते हैं.
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से अमिताभ बच्चन की सेहत ठीक नहीं चल रही. उन्हें लीवर संबंधित समस्या के चलते नानावटी अस्पताल (Nanavati Hospital) में भर्ती कराया गया था. जहां रूटीन चेकअप के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया. ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन का 75 फीसदी लीवर हो चुका है खराब, इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं महानायक
डॉक्टरों ने बिग बी को सख्त आराम की सलाह दी है लेकिन वो हैं कि अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
हाल ही में कोलकाता इंटरनेशनल फेस्टिवल (Kolkata International Film Festival-KIFF) में शरीक न हो पाने के कारण बिग बी (Big B) ने ट्विटर पर माफी मांगते हुए कहा कि वो अगली बार इसे अटेंड करने का पूरा प्रयास करेंगे.