केबीसी 11 के मंच पर अमिताभ बच्चन ने कही ये हैरान करने वाली बात, बताया आखिर क्यों तकिए के नीचे जूते रखकर सो जाते थे
मंगलवार को हॉटसीट पर कंटेस्टेंट हेमंत की सादगी, मुस्कराहट और परिवार के साथ बॉन्डिंग देखकर अमिताभ भी उनसे काफी जुड़ा हुआ महसूस करने लगे. जिसके बाद अमिताभ ने अहम खुलासा किया.
महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के चर्चित शो केबीसी 11 (KBC 11) की शुरुआत हो चुकी हैं. ऐसे में एक बार फिर देश के कोने-कोने से लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए आ रहे हैं. ऐसे में कंटेस्टेंट (Contestants) से बातें करते हुए कई बार अमिताभ बच्चन भी खुद से जुड़ी ऐसी बातें बताते हैं जिसके बारे में बेहद ही कम लोग जानते हैं. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर खुद से जुड़ी ऐसी बात बताई जिसे जानकार आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल मंगलवार को हॉटसीट पर कंटेस्टेंट हेमंत (Hemant) की सादगी, मुस्कराहट और परिवार के साथ बॉन्डिंग देखकर अमिताभ भी उनसे काफी जुड़ा हुआ महसूस करने लगे.
ऐसे में हेमंत भी बिग बी के सामने खुलकर अपनी बातें करते हुए नजर आने वाले हैं. बुधवार को टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में हेमंत बतायेंगे कि बचपन में वह माता-पिता के सामने किसी भी चीज के लिए जिद नहीं करते थे. कोई बच्चा कुछ ही खा रहा जैसे आइसक्रीम तो भी वो घरवालों से नहीं मांगते थे. उनकी बाते सुनकर हेमंत की मां की आंखों में आंसू आ जाते हैं. यह भी पढ़े: KBC 11: अमिताभ बच्चन ने 'टिंडर' को लेकर कंटेस्टेंट से पूछा सवाल तो मिला ये जवाब
तो वहीं हेमंत की बात सुनकर अमिताभ बच्चन भी बताते है कि उनकी ये अकेले की कहानी नहीं हैं. बचपन में उन्हें भी अलग तरह जूते देखने के बाद उसे पाने का मन करता था. ऐसे में जब उन्हें वो मिल जाता था उसे लेकर वो तकिए नीचे रखकर सोया करते थे. बिग बी के इस खुलासे के बाद वहां मौजूद दर्शक भी खुशी से तालियां बजाने लगते हैं.