Coronavirus: अस्पताल से इलाज करा घर लौटे अमिताभ बच्चन ने शेयर की पहली सेल्फी, लिखा ये खास पोस्ट
इस फोटो में बिग बी का हमेशा मुस्कुराने वाला अंदाज देखते ही बन रहा है. इस फोटो के साथ भी महानायक ने एक बेहद अहम पोस्ट शेयर किया है.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सहित उनके परिवार के कई मेम्बर्स कोरोना (Coronavirus) की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद से सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा था. हालांकि अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या जहां ठीक होकर घर वापस लौट आए हैं. वहीं अभिषेक बच्चन अभी भी अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहें हैं. इस पूरे इलाज के दौरान अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर लगातार अपनी दिल का हाल शेयर करते रहे हैं. बिग बी अपनी हेल्थ अपडेट के साथ मोटिवेशनल पोस्ट भी करते रहे हैं. कोरोना से इलाज के बाद अब अमिताभ बच्चन ने पहली बार सोशल मीडिया पर अपनी सेल्फी शेयर की है.
इस फोटो में बिग बी का हमेशा मुस्कुराने वाला अंदाज देखते ही बन रहा है. इस फोटो के साथ भी महानायक ने एक बेहद अहम पोस्ट शेयर किया है. दरअसल आज के दौर में जहां हर कोई खुद को ज्ञानी समझ रहा है वहीं महानायक ने लिखा कि बहुत कम लोग जानते हैं, की वो बहुत कम जानते हैं.‘
वर्कफ्रंट की बात करे साल 2020 अमिताभ बच्चन के लिए बेहद ही खास रहने वाला था. क्योंकि इस साल उनकी कुल चार फिल्में रिलीज होनी थी. गुलाबो सिताबो जहां OTT पर रिलीज हो चुकी हैं वहीं नागराज मंजुले की फिल्म झुंड, रूमी जाफरी की चेहरे और अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रहाम्स्त्र में नजर आयेंगे.