पोती आराध्या की इस आदत को बेहद पसंद करते हैं अमिताभ बच्चन

महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि जब उनकी पोती आराध्या आकर उनके वर्किं ग डेस्क को नुकसान पहुंचाती हैं तो इससे उन्हें बहुत खुशी होती है

अमिताभ बच्चन और आराध्या बच्चन (Photo Credits: Instagram)

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का कहना है कि जब उनकी पोती आराध्या (Aaradhya) आकर उनके वर्किं ग डेस्क को नुकसान पहुंचाती हैं तो इससे उन्हें बहुत खुशी होती है.

आराध्या अभिनेता अभिषेक बच्चन अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की बेटी हैं. अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा (Shweta Nanda) के दो बच्चे नव्या नवेली और अगस्त्य हैं.

एक बयान में कहा गया अमिताभ ने अपने ग्रैंड चिल्ड्रन के बारे में 'स्टारी नाइट्स 2. ओ!' के सीजन फिनाले एपिसोड में बात की.

अमिताभ ने कहा, "मैं इन सबसे प्यार करता हूं. जब मैं अपने ग्रैंड किड्स को लाड़-प्यार करना थोड़ा बिगाड़ना चाहता हूं तो इस बात का ध्यान रखता हूं कि उनके माता-पिता मेरा विरोध न करें."

उन्होंने कहा, "आारध्या अभी भी आती है और मेरे वर्किं ग डेस्क को नुकसान पहुंचाती है क्योंकि वह डेस्क पर रखे पेन का इस्तेमाल करना चाहती है या कुछ लिखना चाहती है और मेरे लैपटॉप के साथ प्ले करना चाहती है. इससे मुझे बेहद खुशी होती है और यह एक अच्छा अनुभव है."

एपिसोड का प्रसारण जी कैफे चैनल पर रविवार को होगा.

Share Now

\