अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म Chehre की रिलीज डेट आई सामने, रिया चक्रवर्ती पोस्टर से हुई गायब

फिल्म के नए पोस्टर में बिग बी के साथ इमरान हाशमी और बाकी कलाकार भी नजर आ रहे हैं. लेकिन एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पोस्टर में कही भी नजर नहीं आ रही हैं. जिसके बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या रिया को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.


कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बाद अब सिनेमाघर खुलने लगे हैं. ऐसे में मेकर्स अपनी फिल्मों के लिए अब रिलीज डेट तलाशने में जुटे गए हैं. यही कारण कि कई फिल्मों की रिलीज डेट एक बाद एक करके सामने आ रही है. ऐसे में अब महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे भी सिनेमाघरो में रिलीज होने जा रही हैं. महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म की रिलीज डेट अब सबके सामने लाई है. बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम पर चेहरे का फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया और बताया कि फिल्म 30 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के नए पोस्टर में बिग बी के साथ इमरान हाशमी और बाकी कलाकार भी नजर आ रहे हैं. लेकिन एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पोस्टर में कही भी नजर नहीं आ रही हैं. जिसके बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या रिया को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

दरअसल सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से रिया चक्रवर्ती लोगों के निशाने पर हैं. ऐसे में खबरें आ रही है कि मेकर्स रिया के बिना ही फिल्म प्रमोशन करने की तैयारी में हैं. अब सच्चाई क्या है ये तो नहीं कहा जा सकता. लेकिन फिल्म के पोस्टर पर रिया के नजर ना आने के बाद से ही ये खबरें सामने आने लगी थी.

तो वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित से जब ABP न्यूज ने संपर्क किया तो उन्होंने इस बारे में बात नहीं की. उन्होंने फ्लाइट में होने की बात कहकर कॉल कट कर दी.

Share Now

\