बिग बी बने सबसे ज्यादा अडमायर किए जाने वाले भारतीय एक्टर, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान समेत ये नाम टॉप 20 में शामिल
यूके की कंपनी द्वारा किए गए एक ऑनलाइन सर्वे में अमिताभ बच्चन का नाम भारत के सबसे ज्यादा अडमायर किए जाने वाले भारतीय एक्टर की लिस्ट में सबसे टॉप पर है. साथ ही इस लिस्ट में शाहरुख खान और सलमान खान का नाम भी शामिल है. महिला एक्ट्रेसेस की बात करें तो दीपिका पादुकोण, सुष्मिता सेना रु ऐश्वर्या राय का नाम भी सूचि में शामिल किया गया है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) का नाम दुनियाभर में सबसे ज्यादा अडमायर (most admired Bollywood actor) किए जाने वाले भारतीय एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर आया है. इनमें बिग बी (Big B) का नाम सबसे ऊपर है जिसके बाद शाहरुख और सलमान का नाम शामिल है. ग्लोबल रैंकिंग में इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन का नाम 12वें स्थान पर है वहीं शाहरुख 16वें स्थान पर और सलमान 18वें पोजीशन पर हैं.
टॉप 20 की लिस्ट में अब इन तीनों एक्टर्स का नाम शुमार है. यूके की कंपनी YouGov ने अपने वार्षिक अध्ययन के लिए ऑनलाइन सर्वे के जरिए विश्व के सबसे ज्यादा अडमायर किए जाने व्यक्तियों की लिस्ट तैयार की.
अमरीकी बिजनेसमैन बिल गेट्स (Bill Gates) का नाम ग्लोबल रैंकिंग में सबसे टॉप पर है. इसी के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का नाम 6वें स्थान पर है. देखा गया कि पिछले वर्ष के मुकाबले पीएम मोदी (PM Modi) की पोजीशन इस लिस्ट में 2 स्थान आगे आई है.
बात करें महिलाओं की तो बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस लिस्ट में 13वें स्थान पर हैं. इसी के साथ प्रियंका चोपड़ा ने यहां 14 पोजीशन हासिल किया है. इनके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इस लिस्ट में नए दावेदार के रूप में उभरकर आए हैं. उनका स्थान 16वें और 17वें नंबर पर है.