जन्मदिन विशेष: अमिताभ बच्चन की जिंदगी से जुड़ी अहम बातें जिससे दुनिया अब तक है बेखबर
सभी को अपनी एक्टिंग और पर्सनालिटी से जमकर एंटरटेन करनेवाले बिग बी आज 76 वर्ष के हो गए हैं
कोई उन्हें महानायक कहता है तो कोई बिग बी, अपने करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन आज 76 वर्ष के हो चले हैं. एक ऐसे कलाकार जिन्हें देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल है. जब भी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का जिक्र होता तो उसमें अमिताभ बच्चन का नाम बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता है. 76 साल की उम्र में भी बिग बी जिस फूर्ती और जोश के साथ काम करते हैं उसे देखकर आज के युवा भी हैरान रह जाते हैं. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक, आज भी वो अपनी धाक जमाए हुए हैं. उनकी यही बात उन्हें बेहद खास बनाती है. आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी ही खास बातें बताने जा रहे हैं जो बेहद ही कम लोग जानते हैं.
अमिताभ बच्चन ने 1969 में फिल्म इंडस्ट्री में अपना कारवां शुरू किया. उस समय उन्होंने वॉयस नैरेटर के रूप में मृणाल सेन की फिल्म 'भुवन शोम' के लिए काम किया था. जाने माने निर्देशक सत्यजित रे ने भी अपनी फिल्म 'शतरंग के खिलाड़ी' में उनकी आवाज का इस्तेमाल किया था.
बिग बी एक इंजिनियर बनना चाहते थे और साथ ही वो इंडियन एयर फोर्स से जुड़ना चाहते थे.
अपनी भारी आवाज के लिए मशहूर अमिताभ बच्चन को इसी के चलते ऑल इंडिया रेडियो में काम नहीं मिला.
बिग बी की पहली पगार 300 रुपए थी. फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से उन्होंने अपना डेब्यू किया.
अमिताभ के संघर्ष भरे दिनों में महमूद ने उन्हें आसरा दिया और साथ ही उन्हें गाइड भी किया.
अमिताभ ने लगातार 12 फ्लॉप फिल्में दी जिसके बाद जाकर उनकी फिल्म 'जंजीर' सुपर डुपर हिट हुई.
अमिताभ का साल सरनेम श्रीवास्तव था. उनके पिता हरिवंशराय बच्चन ने 'बच्चन' सरनेम रखा जिसके बाद से परिवार ने इसी सरनेम का इस्तेमाल किया.
सुनील दत्त ने अमिताभ बच्चन को फिल्म 'रेशमा और शेरा' में म्यूट रोल के लिए साइन किया था. इसकी खास वजह ये थी कि बिग बी को लेकर उस समय की मौजूदा प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने नर्गिस दत्त को पत्र लिखकर उन्हें कास्ट करने की सिफारिश की थी.
मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट (1995) के दौरान वो जज के रूप में भी नजर आए थे.
किसी भी अन्य एक्टर की तुलना में अमिताभ ने सबसे ज्यादा डबल रोल्स निभाए हैं. फिल्म 'महान' में उन्होंने ट्रिपल रोल भी निभाया है.
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने बिजनेस मैन निखिल नंदा से शादी की है जिनकी मां राज कपूर की बेटी हैं.
अमिताभ बच्चन नाम से पहले पिता हरिवंश राय बच्चन उनका नाम इन्कलाब रखना चाहते थे लेकिन बाद में उन्होंने 'अमिताभ' नाम को पसंद किया.