FIRST PICS: मशहूर अमरीकी सिंगर बियॉन्से पहुंची भारत, ईशा अंबानी की शादी में जमाएंगी रंग

ईशा अंबानी और आनंद पिरामल की प्री वेडिंग सेरेमनी को अटेंड करने उदयपुर पहुंची बियॉन्से, देखें फोटोज

आनंद पिरामल, ईशा अंबानी और बियॉन्से (Photo Credits: Yogen Shah)

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की शादी से पहले उदयपुर (Udaipur) के उदयविला में प्री वेडिंग सेलिब्रेशन रखी गई. ईशा बिजनेसमैन आनंद पिरामल (Anand Piramal) से 12 दिसंबर को मुंबई में शादी करेंगी. ऐसे में उनकी प्री वेडिंग फंक्शन को अटेंड करने फिल्म इंडस्ट्री से सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) समेत कई सारे सलेब्स उदयपुर पहुंचे.

इसी के साथ हिलेरी क्लिंटन (Hillary Clinton) भी कार्यक्रम में शरीक होने पहुंची. अब इस समारोह को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. अमरीकी गायक बियॉन्से भी ईशा और आनंद की शादी में रंग जमाने के लिए भारत पहुंच गई हैं.

आनंद पिरामल, ईशा अंबानी और बियॉन्से (Photo Credits: Yogen Shah)

मीडिया में आई लेटेस्ट तस्वीरों में बियॉन्से को सुरक्षाकर्मी वेन्यू की तरफ एस्कॉर्ट करते हुए नजर आए. बताया जा रहा है कि प्री वेडिंग फंक्शन में बियॉन्से भी परफॉर्म करने वाली हैं.

इससे पहले मीडिया में कुछ फोटोज आईं थी जिसमें मुकेश अंबानी ने यहां अपनी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) और बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) के साथ मिलकर बच्चों को खाना खिलाया. इस कार्यक्रम की भी फोटोज इंटरनेट पर देखने को मिली.

अमरीकी सिंगर बियॉन्से (Photo Credits: Yogen Shah)

इस भव्य सेरेमनी के लिए उदयपुर को बड़ी ही खूबसूरती से सजाया गया है. राजस्थानी लोकगीतों से लेकर वेस्टर्न सॉन्ग्स की परफॉमेंसेस के साथ इस महफिल में रंग जमाया जाएगा.

Share Now

\