अमीषा पटेल हैं बेरोजगारी से परेशान, शादी में नाचने को हुईं तैयार, पहले लिए पैसे फिर दे दिया धोखा
अमीषा पटेल को बीते काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है जिसके चलते वो काफी परेशान भी हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों काफी मुश्किल दूर से गुजर रही हैं. साल 2000 में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'कहो ना प्यार है' (Kaho Naa...Pyaar Hai) से इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करने वालीं अमीषा को अब फिल्मों में काम नहीं मिल रहा. बीते काफी समय से वो किसी भी फिल्म या अन्य प्रोजेक्ट से नहीं जुड़ी हैं. ऐसे में काम की तलाश में अमेशा के लिए ये दिन बेहद कठिन हैं. अब उन्हें लेकर मीडिया में ऐसी खबर आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है.
अमर उजाला पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, अमीषा ने एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से शादी में परफॉर्म करने के लिए पैसे लिए. लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने कंपनी को धोखा दे दिया. ये मामला अब कोर्ट कचहरी तक पहुंच चूका है और अब एसीजेएम-5 रवीश कुमार अत्री की कोर्ट ने 12 मार्च कोा अमीषा समेत अन्य 4 लोगों को पेश होने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें: Troll: अमीषा पटेल ने कराया हॉट फोटोशूट तो यूजर्स ने किए गंदे कमेंट्स, कहा ‘पोर्न इंडस्ट्री जॉइन कर लो’
बताया जा रहा है कि अमीषा को 16 नवंबर, 2017 को एक शादी समारोह में डांस करने के लिए इनवाइट किया गया था. इसके लिए उन्हें 11 लाख रूपए दी भी दी गए थे. लेकिन पैसे लेने के बाद भी अमीषा वहां नहीं आईं जिसके कारण पूरा शो रद्द करना पड़ा.
जानकारी आई है कि मुरादाबाद (Muradabad) के इवेंट कंपनी चलाने वाले पवन कुमार (Pawan Kumar) ने अमीषा को 11 लाख रूपए देकर उन्हें शादी में परफॉर्म करने बुलाया था. लेकिन अमीषा वहां नहीं आईं. अमीषा और उनके असिस्टेंट अहमद शरीफ को कई बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. इसके बाद जब बुकिंग करवाने वाले राज कुमार गोस्वामी को पैसे वापस मांगने फोन किया गया तो उन्होंने भी फोन नहीं उठाया. बाद में राज ने पैसे लौटाने से मना कर दिया जान से मारने की धमकी भी देने लगा.
पवन कुमार ने मीडिया से बताया कि अमीषा और उनके साथियों के लिए सभी बंदोबस्त किए गए थे. इनमें 11 रूपए के पेमेंट सहित अन्य 5 लोगों के लिए फ्लाइट टिकट्स और 5 स्टार होने में उन्हें रहने की सुविधा और बाउंसर्स भी दिए गए थे. बताया गया कि अमीषा दिल्ली तक तो पहुंच गईं लेकिन इसके बाद उनके मेनेजर सुरेश परमार ने फिर से फोन करके और 2 लाख रूपए की मांग की. उसका कहना था कि उन्हें झूठ कहा गया है कि दिल्ली से मुरादाबाद 2 घंटे लगते हैं जबकि लोगों ने बताया कि 5 घंटे लगते हैं. इस बात को लेकर सुरेश ने इवेंट में आने के लिए और 2 लाख रूपए की मांग की जिसके बाद विवाद उठ खड़ा हुआ.