Cinema Marte Dum Tak Trailer: रियलिटी डॉक्यूमेंट्री-सीरीज 'सिनेमा मरते दम तक' का ट्रेलर हुआ रिलीज, भारतीय सिनेमा के सुनहरे पलों का 20 जनवरी को होगा प्रीमियर (Watch Video)

'सिनेमा मरते दम तक' उस दौर के चार बेहद जुनूनी फिल्म निर्देशकों – जे. नीलम, विनोद तलवार, दिलीप गुलाटी और किशन शाह के साथ दर्शकों को पर्दे के पीछे की दुनिया में ले जाता है.

प्राइम वीडियो (Photo Credits: Youtube)

Cinema Marte Dum Tak Trailer: प्राइम वीडियो, ने आज अपनी अनस्क्रिप्टड अमेज़न ऑरिजिनल सीरीज 'सिनेमा मरते दम तक' के ट्रेलर के लॉन्च के साथ इसके ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा की है. इस सीरीज का जबरदस्त ट्रेलर दर्शकों को 90s के दौर में वापस ले जाता है, जिसमें उन्हें हिंदी पल्प सिनेमा की दुनिया की बेहद मनमोहक, खुशहाल और पर्दे के पीछे के अनदेखे दृश्यों की झलक मिलती है.

'सिनेमा मरते दम तक' उस दौर के चार बेहद जुनूनी फिल्म निर्देशकों – जे. नीलम, विनोद तलवार, दिलीप गुलाटी और किशन शाह के साथ दर्शकों को पर्दे के पीछे की दुनिया में ले जाता है, जो पहली बार एकजुट होकर 30 साल पहले की फिल्मों के बराबर के बजट और थीम का उपयोग करके एक फिल्म बनाने के लिए वापस आए हैं. देखें ट्रेलर:

इस डॉक्यूमेंट्री-सीरीज में रजा मुराद, मुकेश ऋषि, हरीश पटेल और राखी सावंत जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं, जो भारतीय सिनेमा के उन पहलुओं पर अपने विचार साझा करेंगे जिनके बारे में लोगों को काफी कम जानकारी है. इसके अंतिम एपिसोड में अभिनेता अर्जुन कपूर भी एक होस्ट के रूप में दिखाई देंगे.

Share Now

\