#MeToo: आलोकनाथ ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, विनता नंदा से कर दी 'माफी और 1 रूपए हर्जाने' की मांग

अलोक नाथ की पत्नी आशु सिंह ने भी उनका समर्थन करते हुए इस मामले में पुलिस जांच की मांग की है

आलोक नाथ (Photo Credits : Facebook)

'मी टू कैंपेन' के चलते नाना पाटेकर के बाद अब कई सारे सेलिब्रिटीज यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ जैसे आरोप में फंस चुके हैं. हाल ही में राइटर और प्रोड्यूसर विनता नंदा ने अलोक नाथ के खिलाफ यौन उत्पीड़न और जबरन शराब पिलाने का आरोप लगाया. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में अलोक नाथ को जमकर फटकार लगाई और सरेआम उन्हें लेकर खुलासा किया. इसके बाद से ही अलोक नाथ की रातों की नींद मानों उड़ी हुई है. इस मामले को उन्होंने अब कानूनी रूप से निपटने का फैसला किया है.

अलोक नाथ ने विनता के खिलाफ सिविल डिफेमेशन का केस दर्ज करते हुए उनसे मांग की है कि वो लिखित रूप से उनसे माफी मांगे और साथ ही हर्जाने के तौर पर एक रुपया भी दें.

आपको बता दें कि विनता ने आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया और बताया कि 19 साल पहले अलोक नाथ ने उन्हें शराब पिलाकर उनके साथ बदसलूकी की. इस मामले में अब इन दोनों के बीच कानूनी रूप से जंग छिड़ गई है.

ये भी पढ़ें: फिल्मों में ‘संस्कारी बाबू’ का किरदार निभाने वाले आलोक नाथ पर महिला प्रोड्यूसर ने लगाया रेप का आरोप

इस मामले में आलोक नाथ की पत्नी ने भी उनका सपोर्ट किया और कहा कि विनता कि विनता द्वारा उनपर लगाए गए सभी आरोपों की पुलिस जांच होनी चाहिए होनी चाहिए.

Share Now

\