कंगना रनौत-रंगोली चंदेल पर अपना झूठा इंटरव्यू पढ़कर भड़की आलिया भट्ट, मीडिया पोर्टल को लगाई फटकार 

कंगना रनौत और रंगोली चंदेल को लेकर आलिया भट्ट का एक इंटरव्यू मीडिया में खूब वायरल हो रहा था. इस इंटरव्यू में बताया गया कि आलिया ने रंगोली के उस ट्वीट का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कंगना को पद्मश्री पुरस्कार मिलने पर आलिया ने उन्हें फूल भेजकर उन्हें बधाई दी है.

अलिया भट्ट, कंगना रनौत और रंगोली चंदेल (Photo Credits: Instagram)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) को लेकर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का एक इंटरव्यू मीडिया में खूब वायरल हो रहा था. इस इंटरव्यू में बताया गया कि आलिया ने रंगोली के उस ट्वीट का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कंगना को पद्मश्री (Padma Shri) पुरस्कार मिलने पर आलिया ने उन्हें फूल भेजकर उन्हें बधाई दी है. रंगोली ने अपने ट्वीट में कहा था, "ये देखो आलिया जी ने भी कंगना को फूल भेजे हैं, कंगना का पता नहीं लेकिन मुझे बहुत मजा आ रहा है." अब वायरल (Viral) इंटरव्यू में कहा गया कि आलिया ने इस ट्वीट पर रियेक्ट करते हुए कहा है, "उन्हें जो कहना है कहने दो.

अब अपने इस वायरल इंटरव्यू किस सच्चाई को पेश करते हुए आलिया ने उस मीडिया पोर्टल को जमकर फटकार लगाई है जिसनें उनका ये इंटरव्यू करने का दावा किया है. आलिया ने उस इंटरव्यू के स्क्रीनशॉट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, "मैंने ऐसा कब कहा? और किस्से कहा? कोई मुझे बताए कि हमने ये काल्पनिक इंटरव्यू जो असल में है ही नहीं , ये कब किया? मुझे लगता है कि हम काल्पनिक इंटरव्यूज की तरफ भी बढ़ गए हैं."

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को दिया ये टाइटल, आप खुद ही पढ़ें

देखें आलिया भट्ट की इंस्टा-स्टोरी:

आलिया भट्ट की इंस्टा-स्टोरी (Photo Credits: Instagram)

बता दें कि कंगना की तरह ही उनकी बहन रंगोली भी अपने बेबाक बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. भले ही कंगना खुद सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं हैं लेकिन रंगोली ट्विटर पर हर उस मुद्दे पर अपनी भड़ास निकालती हैं जो उनके मुताबिक गलत होती है.

 

Share Now

\