साल 2019 में अक्षय कुमार की ये बड़ी फिल्में मचा सकती हैं धमाल, ये रही पूरी लिस्ट

बॉलीवुड में अक्षय ने अपने बलबूते पर जगह बनाई है. बॉलीवुड में सभी खान का नाम हिट फिल्मों की लिस्ट में आता है. लेकिन अक्षय कुमार भी किसी खान से कम नहीं है. उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कमाई करती हैं...

अक्षय कुमार का केसरी लुक, (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने बलबूते पर जगह बनाई है. बॉलीवुड में सभी खान का नाम हिट फिल्मों की लिस्ट में आता है. लेकिन अक्षय कुमार भी किसी खान से कम नही हैं. उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करती हैं. साल 2018 में अक्षय ने बॉलीवुड को पैडमैन (Padman),टॉयलेट एक प्रेमकथा (Toilet ek prem katha), 2.0 जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. अक्षय अपनी कड़ी मेहनत से बॉलीवुड के सभी खान अभिनेताओं को जबरदस्त टक्कर देते हैं.

साल 2019 में अक्षय कुमार की काफी फिल्में आनेवाली हैं. इस साल अक्षय काफी बिजी हैं. आइए आपको बताते हैं इस साल अक्षय की कौन- कौन सी फिल्में रिलीज होनेवाली हैं.

 क्रैक (Crack): अक्षय कुमार अपने पसंदीदा डाइरेक्टर नीरज पांडे के साथ फिल्म क्रैक की शूटिंग कर रहे हैं. एक साल पहले खबरें आई थी कि फिल्म क्रैक नहीं बनेगी, लेकिन अक्षय कुमार ने खुद अफवाहों पर विराम लगा दिया. ये एक साइक्लोजिकल थ्रील फिल्म है, ये फिल्म अक्षय कुमार की अब तक की फिल्मों से सबसे अलग होगी.

क्रैक फिल्म पोस्टर, Photo Credit: Twitter )

केसरी (Kesari) करण जौहर और अक्षय कुमार ने अपनी आनेवाली फिल्म केसरी की अनाउंसमेंट कर दी है. अक्षय और करण दोनों ये फिल्म मिलकर बना रहे हैं. फिल्म की कहानी सारागढ़ी (Saragarhi) की कहानी पर बेस्ड है. इस फिल्म के डाइरेक्टर अनुराग सिंह हैं.

 

 हाउसफुल 4 (Housefull 4): हाउसफुल फिल्म का चौथा सिक्वल आनेवाला है. इस बार हाउसफुल-4 में कृति सनन (Kriti Sanon), रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh),और बोमन इरानी (Boman Irani ) होंगे. फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं.

 

 फिर हेरा फेरी 3 (Phir Hera Pheri 3): काफी सालों के बाद हेरा फेरी 3 आनेवाली है. सिक्वल में एक बार फिर परेश रावल, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की जोड़ी साथ दिखाई देगी.

हेरा फेरी, (Photo Credit: Twitter )

गुड न्यूज (Good News): गब्बर इज बैक (Gabbar is Back) के बाद करीना कपूर और अक्षय कुमार एक बार फिर गुड न्यूज में दिखाई देंगे. ये फिल्म करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. उसमें कियारा अडवाणी (Kiara Advani ) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी है.

गुड न्यूज फिल्म पोस्टर, (Photo Credit : Twitter )

मिशन मंगल (Mission Mangal): अक्षय कुमार ने इंडिपेंडेंस डे (Independence Day) को पहले ही बुक कर लिया है. यह फिल्म मार्स ऑर्बिटर मिशन (Mars Orbiter Mission)पर बेस्ड है. फिल्म को आर. बाल्की (R Balki) और जगन शक्ति (Jagan Shakti) मिलकर बना रहे हैं. फिल्म में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, लीड रोल में हैं.

 

सूर्यवंशी (Suryavanshi): फिल्म में अक्षय कुमार पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे. इनके किरदार का नाम वीर सूर्यवंशी है. ये मलयालम फिल्म एक्शन हीरो बीजू का रीमेक होगी. फिल्म में अक्षय कुमार और अजय देवगन 13 साल बाद एक साथ दिखाई देंगे.

सूर्यवंशी, (Photo Credit: Twitter)

आपको बता दें फिल्म सिंबा (Simmba) में अक्षय कुमार ने कैमियो किया है. फिल्म में वो आईपीएस के किरदार में दिखाई दिए, जो उनकी आनेवाली फिल्म सूर्यवंशी का किरदार है.

Share Now

\