अक्षय कुमार की नई फिल्म बेल बॉटम पड़ सकती है कानूनी पचड़े में, ये है पूरा विवाद
अक्षय कुमार (Image Credit: Twitter)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में अपनी नई फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) का ऐलान किया था. इस फिल्म के पोस्टर में अक्षय कुमार का बेहद ही यूनिक अंदाज देखने को मिला था. ये एक विंटेज पोस्टर था जिसमें अक्षय कुमार पुराने जमाने के स्टाइल के कपड़े पहने और कार के साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म का नाम और उनका लुक उनके फैंस के बीच उत्सुकता जगाने भर के लिए काफी था. लेकिन अब इस फिल्म को लेकर विवाद होता दिखाई दे रहा है. दरअसल खबर है कि अक्षय कुमार की ये फिल्म कन्नड़ फिल्म जो इसी नाम की है उससे प्रेरित है.

इस कन्नड़ फिल्म के डायरेक्टर रवि वर्मा ने अब अक्षय कुमार की बेल बॉटम के मेकर्स से नाराज हो गए और वो लीगल एक्शन की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल ईटाइम्स से बातचीत में रवि वर्मा ने बताया है कि उन्होंने अभी तक कोई लीगल एक्शन नहीं लिया है लेकिन उन्हें लगता है कि अक्षय कुमार की ये फिल्म उनकी फिल्म से मिलती जुलती है. फिर चाहे फिल्म का टाइटल हो या अक्षय का किरदार उनकी फिल्म से मेल खाता है.

इसके साथ ही रवि वर्मा ने बताया है कि उन्हें पता चला है कि अक्षय कुमार इस मामले में मुझसे बात करने वाले हैं. वैसे आपको बता दे कि जब फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया था तब अक्षय ने साफ किया था कि ये किसी फिल्म का रीमेक नहीं है बल्कि सच्ची घटना से इंस्पायर्ड है. फिल्म अक्षय एक जासूस का किरदार निभा रहे हैं जिसे रंजीत एम तिवारी डायरेक्ट करने जा रहे हैं.